Home कविताएं वक़्त की ऐनक पर आदमी

वक़्त की ऐनक पर आदमी

0 second read
0
1
900

वक़्त की ऐनक पर आदमी

वक़्त की ऐनक पर
आदमी
एक धब्बे सा उभरता है
और, धुल जाता है
वक़्त की बारिश में

इस मुल्क में लोग
नाव की पेंदे के छेद में
गोंद चिपकाते हुए
पार कर जाते हैं
वैतरणी

भूखे नंगे
मुग्ध हैं राम मंदिर की
भव्यता से लेकर
राफ़ेल की उड़ान पर

अट्टालिकाओं के प्रांगण में
मोर नाच
नौटंकी के लौंडा नाच से
अलग कहांं है

यही सब उल जूलूल सोचते हुए
बीत जाते हैं
मुंंह छुपाए दिन
व्यर्थ जीवन को
ज़्यादा सताता है
मृत्यु का भय
यही भय साबित करता है कि
हम उतने भी हिजड़े नहीं हैं
जितनी समझती है दुनिया हमें

हम आज भी
हिक़ारत और ज़लालत भरी
इस जिंदगी को बचाने की
जंग में हैं
हम रणछोड़ दास नहीं हैं

जब हम मरेंगे
तो, हमारे मुंंह पर पट्टियांं तो होंगी
लेकिन,
पीठ या छाती पर
गोली से बनी सुराख़ नहीं

अक्षत काया का यह महाकाव्य
अनंत की यात्रा का सहभागी है

जो व्यतिक्रम हैं
उनकी कहानियांं
अब गांंव की चौपालों पर
घिसी हुई बरसात की शाम
कोई पुराने खंडहर से गुजरने वाली
हवाओं सा नहीं सुनाता

माना कि
बहुत अनपढ़ी कहानियांं गुंंथी हैं
इन दरके हुए दीवारों में
लेकिन,
अब सफहे पलटते भी हैं तो
अपनी तस्वीर का साम्य ढूंंढने के लिए

कोल्हू का खूंंटा
अजर अमर हो गया है
तेल पीते हुए

बाढ़ आने तक.

  • सुब्रतो चटर्जी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • शातिर हत्यारे

    हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…
  • प्रहसन

    प्रहसन देख कर लौटते हुए सभी खुश थे किसी ने राजा में विदूषक देखा था किसी ने विदूषक में हत्य…
  • पार्वती योनि

    ऐसा क्या किया था शिव तुमने ? रची थी कौन-सी लीला ? ? ? जो इतना विख्यात हो गया तुम्हारा लिंग…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…