Home गेस्ट ब्लॉग सेना में इंजीनियरिंग के 9304 पद समाप्त, युवाओं में उत्साह

सेना में इंजीनियरिंग के 9304 पद समाप्त, युवाओं में उत्साह

2 second read
0
0
517

सेना में इंजीनियरिंग के 9304 पद समाप्त, युवाओं में उत्साह

Ravish Kumarरविश कुमार, पत्रकार, मैग्सेसे अवार्ड विजेता

पुराना ख़बर है. बीते मई की. यह ख़बर हमें सरकारी नौकरियों को लेकर युवाओं के दृष्टिकोण में आ रहे बदलाव को समझने का मौक़ा देती है. यह नज़रिया बदलने का वक्त है. सरकार ही बदलने की तरफ़ धकेल रही है और उसे सफलता अभी मिल रही है. जिस तरह से रेलवे ने इस साल के लिए भर्तियाँ बंद की और कोई हलचल नहीं हुई, इससे विपक्ष को संकेत मिल जाना चाहिए.

रोज़गार राजनीति मुद्दा नहीं रहा. बिहार का चुनाव साबित कर देगा. जहां बेरोज़गारी काफ़ी है मगर सफलता सत्ताधारी गठबंधन को ही मिलेगी. युवाओं का वोट पूरी तरह से उनके साथ है. विपक्ष के नेता को यह बात कही तो नाराज़ हो गए.

हमने कहा कि अगर मोदी जी और पीयूष गोयल रैली में बोल दें कि सरकारी नौकरी बंद कर दी तो सारे युवा जय जय के नारे लगाएंंगे और वोट देंगे. भले सौ फ़ीसदी ये बात ठीक न हो लेकिन ये बात सही तो है ही. विपक्ष को अगर कोई काम नहीं है तो रोज़गार के मुद्दे उठाता रहे लेकिन इस मुद्दे के सहारे वह युवाओं का विश्वास पा लेगा, मुझे थोड़ा कम यक़ीन है. पा लें तो उनकी क़िस्मत.

2019 का चुनाव आते ही मोदी सरकार नौकरियों को लेकर अपनी नीतियांं स्पष्ट करने लगी थी. चुनाव में जाने से पहले नौकरियों का सैंपल जमा करने का सर्वे समाप्त कर दिया गया. आज तक डेटा का नया सिस्टम नहीं आया. चुनाव ख़त्म होते ही भर्ती परीक्षाएं पूरी नहीं की गई. लोको पायलट की सारी ज्वाइनिंग नहीं हुई. एसएससी की परीक्षा के नतीजे और ज्वाइनिंग अटक गए.

अब सरकार ने एलानिया तौर पर कह दिया कि इस साल रेलवे की भर्ती नहीं होगी. अगले का किसे पता ? अगर रोज़गार मुद्दा होता तो जिस देश में लाखों इंजीनियर बेरोज़गार हैं, वहांं नौ हज़ार पद समाप्त कर दिए जाएं ? ये हो ही नहीं सकता था कि युवा स्वीकार कर लें ! जिस देश में बेरोज़गार इंजीनियरों की फ़ौज है वहांं इस ख़बर पर कोई हलचल न हो, हो ही नहीं सकता ! इसका मतलब क्या है ? युवा भी सरकार से नौकरी की उम्मीद नहीं करते. नौकरी प्राइवेट में भी नहीं है. यह बात जानते हैंं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज़ के नौ हज़ार से अधिक पद समाप्त कर दिए और कोई वायरल नहीं. कोई फार्वर्ड नहीं. सरकारी नौकरी के अवसरों को ख़त्म कर युवाओं के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए रखना आसान काम नहीं होता. मोदी सरकार ने यह कर दिखाया है. लोकप्रियता इसे कहते हैं.

नौकरी चली जाए, सैलरी कम हो जाए, नौकरी बंद हो जाए फिर भी लोकप्रियता बनी रहे, ये सिर्फ़ मोदी जी कर सकते हैं. युवा बेरोज़गार है मगर उसे रोज़गार नहीं चाहिए. वो सरकार किसी और काम के लिए चुनता है. युवाओं और सरकार के बीच इस नए संबंध को समझने की ज़रूरत है.

मेरी मांंग है कि सरकार युवाओं के लिए व्हाट्स एप में मीम की सप्लाई बनाए रखे. गोदी मीडिया और मीम की लत के कारण युवा कभी नौकरी नहीं मांंगेंगे. उन्हें नौकरी चाहिए ही नहीं.

Read Also –

 

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विष्णु नागर की दो कविताएं

1. अफवाह यह अफवाह है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं अमित शाह गृहमंत्री आरएसएस हि…