Home लघुकथा चीन विरोध पर यक्ष-युधिष्ठिर संवाद

चीन विरोध पर यक्ष-युधिष्ठिर संवाद

3 second read
0
0
1,600

चीन विरोध पर यक्ष-युधिष्ठिर संवाद

यक्ष – धर्मराज बोलो चीन में निर्मित सरदार पटेल की मूर्ति कहांं लगी है ?
युधिष्ठिर- जी गुजरात में.

यक्ष – किस राज्य का मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा चीन की यात्रा की है ..?
युधिष्ठिर- जी गुजरात की.

यक्ष – चीन अपना सबसे बड़ा स्टील प्लांट कहांं लगा रहा है ?
युधिष्ठिर – जी धोलेरा गुजरात में.

यक्ष – चीन की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने सबसे अधिक निवेश कहांं किया है ..?
युधिष्ठिर – जी गुजरात में.

यक्ष – चीन ने सबसे अधिक निवेश किस राज्य में किया है ..?
युधिष्ठिर- जी गुजरात में.

यक्ष – किस राज्य की औद्योगिक इकाई 70% तक चीनी कच्चे माल पर निर्भर है ..?
युधिष्ठिर- जी गुजरात में.

यक्ष – तो क्या बिहार की जनता चीन के एप्प्स अनइंस्टाल कर चीन का कुछ बिगाड़ पायेगी ..?
युधिष्ठिर- बिल्कुल नहीं यक्षराज, ये तो सिर्फ भटकाने और बहलाने की साजिश भर है।

यक्ष – मैं तुम्हारे जवाब से अतिप्रसन्न हूंं. तुम्हारे सभी भाई को जीवित कर देता हूंं. और हांं, तुम धर्मराज हो. सरकार के मायाजाल में नहीं फंसोगे इसलिये चीन विरोध का सही रास्ता अख्तियार करो.

  • रमेश पुजारी के सौजन्य से

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • कुम्भीपाक नर्क का दृश्य

    कुम्भीपाक नर्क का दृश्य है. मार्गदर्शक जी एक कड़ाही में उबाले जा रहे थे. दर्द काफी था. बगल…
  • पत्थलगड़ी

    बिसराम बेदिया सब जानता है. नदी-नाला, जंगल-पहाड़ और पेड़-पौधे सबके बारे में. आप छोटानागपुर के…
  • खजाना

    बाबा ने रिमजू के घर चप्पे चप्पे का मौका मुआयना किया. दीवारें कुरेद-कुरेद कर सूंघी, मिटटी क…
Load More In लघुकथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…