Home ब्लॉग भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों और अपराधकर्मियों की पार्टी है भाजपा

भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों और अपराधकर्मियों की पार्टी है भाजपा

4 second read
0
2
1,881

भ्रष्टाचार के मामले में विश्व भर में चौथे नंबर पर विराजमान भाजपा अब बलात्कारियों और अपराधकर्मियों की जीती-जागती पार्टी बन गई है. भाजपा ना केवल भ्रष्टाचारी, बलात्कारी और अपराधकर्मियों को निर्लज्जतापूर्वक संरक्षण ही प्रदान करती है वरन् उसे मंत्री पद आदि देकर पुरस्कृत और प्रोत्साहित भी करती हैं.

‘बेटी बचाओ’ नारा को उछालने वाली भाजपा दरअसल इस नारे के आड़ में खुलेआम बलात्कारियों को प्रोत्साहन देने की नीति पर चल रही है. इसमें निहालचंद जैसे बलात्कारी इसके प्रमाणिक सिरमौर बने हुए बने हैं. खुद इस नारे को उछालने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बलात्कार करने और महिलाओं का पीछा करवाने आदि जैसे संगीन आरोप लग चुके हैं. सहारा डायरी आदि जैसे भ्रष्टाचार के मामले खुलेआम दवाये जा चुके हैं.

मौजूदा प्रकरण में चंडीगढ़ के एक वरिष्ठ आईएएस की पुत्री के साथ घटित घटना और इसके बाद भी ढ़िठाई से यह कहना कि ‘भाजपा में इस्तीफा नहीं चलता है’, जैसी शर्मनाक बयानबाजी भाजपा के बलात्कारी मानसिकता की कलई खोलता है.

इस घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर भाजपा के बिठाए गुंडे जिस प्रकार ना केवल उस लड़की वरन उसके संपूर्ण परिवार का जिस प्रकार चरित्रहनन कर रही है तथा उक्त लड़की के ही रात्रि के समय बाहर जाने पर सवाल उठा रही है, वह भाजपा के बलात्कारी मानसिकता और बलात्कारियों को पुरस्कृत करने की मानसिकता का बेहतरीन नमूना है.

IAS की पुत्री के साथ घटित घटना में शामिल हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष के पुत्र विकास बारला का संपूर्ण परिवार ही बलात्कारी और अपराधिक मानसिकता वाले गुंडे हैं. अंग्रेजी अखबार ट्रिब्यून के एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा अध्यक्ष बारला के बड़े भाई के बेटे विक्रम बारला उर्फ विक्की बारला के ऊपर केवल इसी साल हरियाणा में दो मामले दर्ज हुए हैं. पहला मामला मई महीने में ही एक नाबालिक लड़की के अपहरण का था तो वही, अभी कुछ सप्ताह पहले ही एक युवक के साथ मारपीट कर अपहरण (और उसकी हत्या करने की नियत से) कर अपने कार की डिक्की में डाल कर ले जा रहा था.

नाबालिक लड़की के मामले में पुलिस ने बजाए अपराधी विक्रम बारला उर्फ विक्की बारला को गिरफ्तार करने के उस नाबालिक लड़की को ही ‘नारी निकेतन’ के नाम पर जेल में डाल दिया तो वहीं नाबालिक लड़की के मामले में विरोध प्रदर्शन कर रही आम जनता को ही देशद्रोही और अशांति फैलाने का हवाला देकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. तो वही उस अपहृत युवक को ही पुलिस प्रताड़ित कर इस मामले को रफा-दफा करने में जुट गई.

अंग्रेजों की दलाली में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की जासूसी करने और कोर्ट में झूठी गवाही देने देने वाली RSS के कलंकित कोख से पैदा हुई भाजपा अपनी गलीज से देश को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा कर दिया है. गाय, गोबर, गोमूत्र, गोरक्षा आदि जैसे बेमतलब के मुद्दे उठा कर देश की बहुसंख्यक आबादी दलित, पिछड़े, आदिवासियों और महिलाओं को आतंकित करना ही इनका एकमात्र काम रह गया है और यही इसकी देशभक्ति भी है. ऐसे में इस भ्रष्टाचारी, बलात्कारी और अपराधकर्मियों की पार्टी भाजपा के खिलाफ उठ खड़ा होना ही सच्ची देशभक्ति है और यही वक्त की मांग भी.

Related Blog:

 

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles

Check Also

ट्रंप ने भारत को 26% का तोहफा-ए-ट्रंप आखिर क्यों दिया होगा ?

ट्रंप के टैरिफ को लेकर कुछ दुविधा भारतीय लिबरल बुद्धिजीवी तबके में बनी हुई है. कई लोगों को…