Home गेस्ट ब्लॉग बिना रोडमैप के लॉक डाउन बढ़ाना खुदकुशी होगा

बिना रोडमैप के लॉक डाउन बढ़ाना खुदकुशी होगा

11 second read
0
0
527

बिना रोडमैप के लॉक डाउन बढ़ाना खुदकुशी होगा

मोदीजी के लिए इस बार कोई भी जुमला, एक्टिविटी, सलाह बची नहीं थी, इसलिए सीधे लॉक डाउन बढ़ा दिया. गृह मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि दोपहर में मोदीजी जब कैबिनेट से चर्चा कर रहे थे तो उनके चेहरे पर चिंता की गहरी लकीरें थीं.

रघुराम राजन ने पिछले दिनों क्या कहा था ? बिना रोडमैप के लॉक डाउन बढ़ाना खुदकुशी होगा लेकिन मोदीजी की एक बुरी आदत है, वे सारी ताक़त अपने हाथ रखना तो चाहते हैं, पर बुरे नतीज़े की जिम्मेदारी लेना नहीं. राज्यों पर ठीकरा फोड़ना अब केंद्र की आदत सी हो रही है.

मोदीजी को क्या करना था ? उन्हें जीडीपी का कम से कम 5% यानी 10 लाख करोड़ की राहत छोटे, मंझोले उद्योगों को देनी थी. अब भी अगर ये नहीं दी गई तो आप देश की इकॉनमी के लिए अभी से मर्सिया पढ़ सकते हैं।

राहत का ऐलान करने में देरी क्यों ? साफ दिख रहा है कि मोदीजी कोई रोडमैप बना नहीं पाए हैं। पैसा कहां से आएगा, सबसे बड़ा सवाल तो यही है. लेकिन अगर वे चाहें तो 10 में से 7 लाख करोड़ वे आसानी से जुटा सकते हैं. बैंकों के पास 7 लाख करोड़ की लिक्विडिटी बेकार पड़ी है. लॉक डाउन में 75% व्यापार बंद है. इस लिक्विडिटी का उपयोग हो सकता है. बाकी के 3 लाख करोड़ जुटाना RBI के लिए कोई बड़ी बात नहीं.

इससे क्या होगा ? भारत में 43.4 करोड़ कामगार हैं. 6.7 करोड़ छोटे और मंझोले उद्योग हैं. करीब 97% उद्योगों में 10 या इससे कम कर्मचारी हैं. असंगठित क्षेत्र के 85% उद्योग एक व्यक्ति के स्वामित्व में है. इनमें भी 70% का सरकारी दफ्तरों में कोई रिकॉर्ड नहीं है. असंगठित क्षेत्र की 67% इकाइयां सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं.

देश में 2.80 लाख ऐसी छोटी इकाईयां भी हैं, जो बड़े उद्योगों को सप्लाई करती हैं. इनके अलावा 5600 निर्माण इकाईयां भी हैं. इन्हें राहत की सख़्त ज़रूरत है. मोदीजी के नोटबन्दी के कथित मास्टरस्ट्रोक से टूटी इनकी कमर जुड़ भी नहीं पाई थी कि मोदीजी ने फिर लॉक डाउन की लात मार दी.

दूसरा है होटल, एयरलाइन इंडस्ट्री. इन्हें 1% की राहत मिलने पर ये 80 लाख नौकरियां पैदा करते हैं. इसी तरह कंस्ट्रक्शन में 1% की राहत 50 लाख, लोजिस्टिक्स 11 लाख, मैन्युफैक्चरिंग करीब 4 लाख और रिटेल साढ़े 4 लाख नौकरियां पैदा कर सकता है.

मोदीजी और उनके मत्रिमंडल के नगीने लॉकडाउन को मैनेज करने में फेल हो चुके हैं, कोरोना को रोकने और इकॉनोमी को डूबने से बचाने, दोनों में. आज देश नहीं जानता कि लॉकडाउन 17 मई के बाद भी आगे बढ़ेगा या नहीं.

मुद्रा लोन जैसी बैंक और माइक्रो फाइनेंस योजनाओं को नए सिरे से डिज़ाइन करने की ज़रूरत है, जो नहीं हो रहा है, नतीज़ा मुद्रा लोन में भी अब NPA दिखने लगा है.

बहरहाल, बिना राहत पैकेज के गृह मंत्रालय के लॉक डाउन बढ़ाने के आज के ऐलान ने इंडिया इंक, यानी कॉर्पोरेट को बेहद निराश किया होगा.

लुट्येन्स जोन के कई बड़े राजनीतिक पत्रकार मित्र और बीजेपी के भीतर भी नेता यह मानते हैं कि ये निराशा 2014 से पहले UPA2 के समय की निराशा से भी गहरी है. यकीन मानिए, इस सरकार की उल्टी गिनती आज से शुरू हो चुकी है.

अब जब लॉकडाऊन 17 मई तक के आगे बढ़ा दिया है, देश की इकोनॉमी पर असर इस प्रकार पड़ेगा. गृह मंत्रालय ने देश के सभी मेट्रो को रेड जोन में डाल दिया है और राज्यों से जिलों में कन्टेनमेंट ज़ोन की पहचान करने को कहा है. दो स्थितियों पर देश की इकॉनमी को देख सकते हैं.

1. लॉक डाउन अगर 15 मई तक बढ़ा : 13 अप्रैल को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने CII के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने साफ कहा कि इस परिस्थिति में जीडीपी 2-3% कम हो जाएगी. करीब 4 करोड़ नौकरियां जाएंगी.

बैंकों और NBFC में नॉन परफार्मिंग एसेट्स यानी NPA बेतहाशा बढ़ेगा. एयरलाइन्स, होटेल से लेकर IT सेवाओं तक, देश की जीडीपी में 70% हिस्सेदारी रखने वाले 14 कोर सेक्टर्स में उत्पादन 70% तक गिरेगा. उसके बाद पूरी इकॉनमी को रीस्टार्ट होने में 5 महीने तक का वक़्त लगेगा.

2. लॉक डाउन 30 मई तक रहा तो : जीडीपी में 8-10% की गिरावट आएगी. लेकिन मोदीजी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में कहते हैं कि देश की इकॉनमी एकदम दुरुस्त है। चिंता की कोई बात ही नहीं है. इसका मतलब है कि सरकार के पास लॉक डाउन के चक्रव्यूह से बाहर आने का कोई प्लान नहीं है.

इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति ने कल ही कहा कि व्यापारियों को 15-20% राजस्व का नुकसान होने पर इसका असर GST और टैक्स कलेक्शन पर भी पड़ने वाला है.

फिर लौटकर अमिताभ कांत के पास चलते हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार को इकॉनमी बचाने के लिए 10 लाख करोड़ खर्च करना होगा, जो जीडीपी का 5% है. इसका असर वित्तीय घाटे पर पड़ना निश्चित है, जो बढ़कर जीडीपी का 10.5% हो जाएगा.

क्या सरकार के पास इतना पैसा है ? क्या RBI इस समय मदद करने की स्थिति में है ? क्या LIC मदद कर पायेगी ? मुश्किल स्थितियों में बचत काम आती है लेकिन सत्ता में काबिज़ नेता सब-कुछ लूटकर खा चुके हैं.

अगर मोदी सरकार ने जल्द ही राहत का ऐलान नहीं किया तो लॉक डाउन के बाद देश में घोर अराजकता की स्थिति पैदा होगी.

  • सौमित्र राय

Read Also –

कोराना वायरस : अर्थव्यवस्था और प्रतिरोधक क्षमता
झारखंड : राहत कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया धमकी
21वीं सदी के षड्यंत्रकारी अपराधिक तुग़लक़
कोरोना संकट : लॉकडाउन और इंतजार के अलावा कोई ठोस नीति नहीं है सरकार के पास
कोरोना ने राजनीति और उससे उपजी सत्ता के चरित्र का पर्दाफाश किया
फासीवादी दुश्प्रचार और उसके साइबर गुण्डा गिरोह 

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

परमाणु बवंडर के मुहाने पर दुनिया और पुतिन का भारत यात्रा

‘जेलेंस्की ने एक करोड़ यूक्रेनी नागरिकों के जीवन को बर्बाद कर दिया है, जिसमें मृतक ब…