Home गेस्ट ब्लॉग मोदी ‘भक्त’ बनने के ऐतिहासिक कारण

मोदी ‘भक्त’ बनने के ऐतिहासिक कारण

3 second read
0
0
1,388

मोदी 'भक्त' बनने के ऐतिहासिक कारण

हिमांशु कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता

हिमांशु कुमार, प्रसिद्ध गांधीवादी कार्यकर्ता

आप मोदी के भक्त यूं ही थोड़े ही ना बन गए हैं, उसके बड़े ही ऐतिहासिक कारण हैं. आप गांधी को एवेंयी गाली थोड़े ही देते हैं, उसके भी मज़बूत कारण हैं. आप दलितों को ऐसे ही गाली थोड़े ही देते हैं, उसके भी बहुत मज़बूत कारण हैं. आप मुसलमानों को फालतू में गाली थोड़े ही देते हैं, उसके भी बड़े पुराने कारण हैं.

आप पुलिस और फौज की तारीफ़ क्यों करते हैं ? हम आपको समझाते हैं. आप समझना चाहते हैं इन कारणों को ? आइये आज हम आपको आपके भक्त होने की वजह समझाते हैं.

ध्यान से देखिये आपका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ है जो बड़ी जाति का है. आपका जन्म ऐसे परिवार में हुआ है जो मेहनतकश मजदूर या किसान या कारीगर नहीं है. आपका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ है. अब ध्यान से समाज को देखिये.

इसमें मेहनतकश लोग गरीब हैं और कम मेहनत करने वाले लोग अमीर बने हुए हैं. कम मेहनत करने वाले लोग इसलिए अमीर बने हुए हैं क्योंकि मेहनत करने वालों को मेहनत का फल नहीं दिया जाता और जब भी मेहनतकश अपनी मेहनत का पूरा फल मांगता है, उसे पुलिस पीटती है इसलिए आपको पुलिस अच्छी लगती है.

अमीर इसलिए अमीर हैं क्योंकि पुलिस की बंदूक के दम पर गरीब की ज़मीन छीन कर अमीर को दी जाती है. अमीर उसी पर उद्योग लगाता है और मुनाफा कमाता है. अमीर को बनाने में पुलिस की बंदूक की बहुत ज़रूरत है.

आप अमीर की नौकरी करते हैं इसलिए आप पुलिस के गुण गाते हैं. जन्म बड़ी जाति में हुआ. आपको बिना कुछ किये ही समाज में सामजिक ताकतवर स्तिथी जन्म के आधार पर मिल गयी.आपको समानता की मांग से घबराहट होती है क्योंकि आपको लगता है इससे आपकी ताकतवर स्थिति आपसे छीन ली जायेगी इसलिए आप दलितों को गालियांं बकते हैं. आप मुसलमानों को इसलिए गालियांं देते हैं क्योंकि भारत में हिंदू बहुसंख्यक हैं. बहुसंख्यक होने के नाते हिंदू राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर ऊंची हालत में हैं.

आपको डर लगता है कि किसी दिन मुसलमान आपकी जनसंख्या के बराबर हो जायेंगे तो आपकी ताकतवर स्थिति समाप्त हो जायेगी इसलिए आप मुसलमानों की आबादी बढ़ने का मुद्दा उछालते रहते हैं.

आपको यह भी लगता है कि अगर हिंदुत्ववादी राजनीति नहीं होगी तो आपकी राजनैतिक हालत भी दूसरों के बराबर हो जायेगी. आपको अपनी ताकतवर हालत को मुसलमानों द्वारा छीन लिए जाने का डर सताता रहता है इसलिए आप मुसलमानों को गालियांं बकते रहते हैं.

गांधी सभी नागरिकों की बराबरी की बात करते थे इसलिए आप गांधी से नफ़रत करते थे. इसीलिये संघ जो कि हिंदुओं को भारत में सबसे ‘ताकतवर’ समुदाय की हालत में रखना चाहता था, उसने गांधी को मार दिया. आपको लगता है कि गांधी का विचार फैलेगा तो सबको बराबर मान लिया जाएगा और मुसलमान और दलित भी आपके बराबर माने जायेंगे इसलिए आप गांधी को भी गाली बकते हैं.

मोदी हिंदुओं, अमीरों और बड़ी जाति के लोगों को ताकत देने की राजनीति कर रहा है और आप बड़ी जाति के हैं, अमीर हैं और हिंदू हैं इसलिए आपको लगता है कि मोदी आपके लिए बड़े फायदे की चीज़ है. इसलिए आप मोदी भक्त हैं. हम आपकी हालत समझते हैं. आप भी खुद को ठीक से समझ लीजिए.

Read Also –

महात्मा गांधी की शहादत और RSS की गोली
RSS ने इस देश का क्या हाल कर दिया है
शाहीन बाग : फासिस्टों के सरगना इस समय बदहवास है
छात्रों पर हमला : पढ़ाई करने और पढ़ाई न करने देने वालों के बीच
NRC-CAA : ब्राह्मण विदेशी हैं ?
आपको क्या लगता है कि द्रोणाचार्य सिर्फ कहानियों में था ?
नरेन्द्र मोदी : जनता के पैसे पर मौज

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…