Home गेस्ट ब्लॉग इतिहास ने ऐसी आत्महंता पीढ़ी को शायद ही कभी देखा होगा

इतिहास ने ऐसी आत्महंता पीढ़ी को शायद ही कभी देखा होगा

6 second read
0
0
882

इतिहास ने ऐसी आत्महंता पीढ़ी को शायद ही कभी देखा होगा

फ्रांस में सरकार की पेंशन सुधार की योजनाओं के खिलाफ आंदोलन इतना आगे बढ़ गया है कि जन जीवन ठहर-सा गया है. शिक्षा संस्थान बंद हैं और परिवहन प्रणाली ठप है.

बीते कई महीनों से फ्रांस में आंदोलनों का सिलसिला चल रहा है. मुद्दे कई हैं, लेकिन सभी के सूत्र नवउदारवादी व्यवस्था के विरोध से जुड़ते हैं. वही व्यवस्था, जो भारत में तेजी से आकार ले रही है लेकिन विरोध के नाम पर यहां सन्नाटा है. इस सन्नाटे को तोड़ती हैं जयजयकार की वे आवाजें, जो वही लगा रहे हैं जिनके खिलाफ व्यवस्था साजिशें रच रही है.

फ्रांस के मुकाबले भारत बेहद गरीब देश है. दोनों देशों की प्रति व्यक्ति आय के स्तर में कोई तुलना नहीं. जाहिर है, फ्रांस के लोगों का जीवन स्तर भारतीयों के मुकाबले बहुत ऊंचा है. पेंशन की जरूरत फ्रांस के नौकरीपेशा वर्ग से अधिक भारत के कामकाजी वर्ग को है लेकिन, पेंशन के मुद्दे पर फ्रांस में बवाल है, भारत में सन्नाटा.

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने भारतीय नौकरी पेशा वर्ग से पेंशन की सुविधा छीन ली. यह वही वर्ग था जिसने अपने कंधों पर लाद कर अटल जी को सत्ता के शिखर तक पहुंचाया था. पुरस्कार में उन्हें पेंशन का खात्मा मिला. इस निर्णय के विरोध में थोड़ी चिल्ल-पों मची, फिर सब सामान्य हो गया. रो धो कर बाबू लोग फिर अपने काम पर लगे जबकि मीडिया उन खर्चों के आंकड़े दिखाता रहा जो पेंशन के नाम पर सरकार को उठाने पड़ते थे. मीडिया ने अटल जी के पेंशन सुधार को अप्रत्यक्ष समर्थन दिया जबकि, फ्रांस के मीडिया का बड़ा तबका पेंशन सुधार की योजनाओं का विरोध कर रहा है.

ये ‘सुधार’ और ‘उदार’ जैसे शब्द आजकल बहुत भ्रम फैला रहे हैं. अपने मौलिक अर्थों में ये शब्द सकारात्मकता का संकेत देते हैं लेकिन जब नवउदारवादी व्यवस्थाएं इन शब्दों का प्रयोग करती हैं तो मामला पूरी तरह गरीब विरोधी, कामकाजी वर्ग विरोधी साबित होता है. तो, अपनी ‘सुधार योजनाओं’ को लेकर फ्रांस सहित अनेक यूरोपीय देशों की सरकारों को जनता के व्यापक विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन भारत में सरकार के सामने ऐसी कोई समस्या नहीं है.

आर्थिक ‘सुधार’ के नाम पर भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को औने-पौने दामों पर कारपोरेट प्रभुओं के हवाले करती जा रही है, श्रम ‘सुधार’ के नाम पर कामगार तबकों के अधिकारों का हनन करती जा रही है और भारतीय जनता अपनी सरकार की जयजयकार में लगी है. इस जय जय के मूल में कई मुद्दे हैं जो आर्थिक मुद्दों को नेपथ्य में धकेल देते हैं और सत्ता संरचना के कामगार वर्ग विरोधी कदमों को ऊर्जा देते हैं.

सत्ता पर काबिज तत्व ऐसे मुद्दों को हवा देते हैं जिनमें जनता की भावनाओं को भुनाया जा सके और अपनी जयजयकार करवाई जा सके. मीडिया इस प्रक्रिया में सरकार को पूरा सहयोग देता है. जयकारे के इस शोर गुल में जनता के जीवन से जुड़े वास्तविक मुद्दे कहीं गुम हो जाते हैं और सत्ता-कारपोरेट गठजोड़ का काम आसान हो जाता है.

फ्रांस के लोग जागरूक हैं. वे अपने हितों के लिये सड़कों पर उतर चुके हैं और पूरी दुनिया को नवउदारवादी व्यवस्था के खिलाफ उठ खड़े होने का संदेश दे रहे हैं. भारत के लोगों को अपने हितों से जुड़े मुद्दों से अधिक मतलब नहीं. देश की अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिरती जा रही है, बेरोजगारी नियंत्रण के बाहर हो चुकी है, बैंक बर्बादी के कगार पर हैं, शिक्षा कारपोरेट के हवाले की जा रही है, रेलवे टुकड़ों टुकड़ों में बिकने की प्रतीक्षा में है, लेकिन, भारत में ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के पवित्र उच्चारणों से वातावरण गुंजायमान है.

पेंशन छीन लिये जाने के बावजूद भारतीय कामकाजी वर्ग में सक्रिय विरोध के कोई स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आए. टुकड़ों-टुकड़ों में विरोध हुआ, नारे लगे, फिर सब कुछ सामान्य. जिनकी पेंशन छीनी गई वे छीनने वालों को राजनीतिक रूप से मजबूती देते रहे.

वैचारिक रूप से हीन और खोखली पीढ़ी अपना अहित तो करती ही है, अपने बच्चों की पीढ़ी के लिये अभिशाप छोड़ कर जाती है. निस्संदेह, वर्त्तमान पीढ़ी के मनोविज्ञान और उसकी राजनीतिक अभिव्यक्तियों पर भविष्य में बहुत सारे शोध होंगे. इतिहास ने ऐसी आत्महंता पीढ़ी को शायद ही कभी देखा होगा. आगे भी नहीं देखेगा, क्योंकि ऐसी विचारहीनता युगों-युगों में कभी एक बार किसी पीढ़ी में सामने आती है. भावी कई पीढियां तो अपने बाप-दादाओं के द्वारा जमा की गई काई को साफ करने में ही खप जाएंगी.

  • हेमन्त कुमार झा (एसोसिएट प्रोफेसर, पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय, पटना)

Read  Also –

NRC : नोटबंदी से भी कई गुना बडी तबाही वाला फैसला
देश को धोखा दे रही मोदी सरकार
निजी होती अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार किसके लिए ?
वैज्ञानिक शोध : भारतीय मूर्ख होते हैं ?
न्यूज चैनल न देखें – झुग्गियों, कस्बों और गांवों में पोस्टर लगाएं

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

परमाणु बवंडर के मुहाने पर दुनिया और पुतिन का भारत यात्रा

‘जेलेंस्की ने एक करोड़ यूक्रेनी नागरिकों के जीवन को बर्बाद कर दिया है, जिसमें मृतक ब…