Home गेस्ट ब्लॉग भारत सरकार के दोनों फैसले नेहरूयुगीन नीतियों का ही स्वाभविक विस्तार है

भारत सरकार के दोनों फैसले नेहरूयुगीन नीतियों का ही स्वाभविक विस्तार है

12 second read
0
0
1,586

भारत सरकार के दोनों फैसले नेहरूयुगीन नीतियों का ही स्वाभविक विस्तार है

बीते कल भारत सरकार ने दो अहम फैसले लिए, पहला, रशिया के साथ S 400 खरीद समझौता, दूसरा ईरानी crude खरीदने का फैसला. कहा जा रहा है कि अमरिकी दवाब के वावज़ूद लिए गए इन फैसलों से मोदी की इच्छाशक्ति ( क्योंकि 2014 के बाद भारत सरकार मोदी सरकार बन गई) जाहिर होती है. दरअसल, तथ्य इसके ठीक विपरीत है.

2014 के चुनाव प्रचार से लेकर आज तक, सभी सम्भावित मौकों पर, मोदी नेहरु, कांग्रेस और उनकी आर्थिक और विदेश नीति को पानी पी-पी कर कोसते रहे और मूर्ख भक्त, भांड मीडिया और तलवा चाट बुद्धिजीवी (?) ने ताली पीट-पीट कर जो बंदर नाच किया, वो अभूतपूर्व था.

चापलूसी के इस माहौल में वे ये भूल गए कि नेहरू जैसे लोग जब किसी देश की बागडोर विकट परिस्थितियों में संभालते हैं तब उनकी राजनितीक, अर्थिक प्राथमिकतायें कॉरपोरेट गुलामी, हिन्दू-मुस्लिम विद्वेष और दंगा-फसाद की मानसिकता से तय न होकर विशुद्ध देश हित, निस्वार्थ समाज सेवा से प्रेरित होती है.

शीत युद्ध के कठिनतम समय में दोनों ध्रुवों में एक को चुनते हुए भी non- aligned movement को खड़ा करना और देश के अर्थिक ढांचे की बुनियाद रखना किसी मूर्ख दंगाबाज़ के बूते की बात नहीं है.

आज के एक ध्रुवीय परिदृश्य में देश की अवधारणा के साथ ही देश की सम्प्रभुता की अवधारणा सन्निहित है. आप एक की बलि देकर दूसरे को अक्छुण्ण नहीं रख सकते. खासकर तब जब कि आप उसी संवैधानिक प्रक्रिया से सत्ता-नशीन हुए हैं जिसने इस अवधारणा को जन्म और बल दिया

Exclusive politics भारत के लिए नहीं है, इस तथ्य को समझने के लिए मोदी जी को entire political science में MA करने के पहले metric पास करना होगा, जो अब सम्भव नहीं है.

  • सुब्रतो चटर्जी

Read Also –

मोदी सरकार की अमेरिकापरस्त विदेश नीति
देश को सबसे ज्यादा कर्ज में डुबाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने मोदी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

[ प्रतिभा एक डायरी ब्लॉग वेबसाईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होता है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…