Home गेस्ट ब्लॉग मोदी सरकार की अमेरिकापरस्त विदेश नीति

मोदी सरकार की अमेरिकापरस्त विदेश नीति

4 second read
1
0
1,328

[ माइकल नोस्टरैडैम्स (1503 – 1566) कहते हैं कि “किसी भी देश का शासक अगर अपनी जनता से ज़्यादा अपने वस्त्रों पर ध्यान दे तो समझ लीजिए कि उस देश की बागडोर एक बेहद कमज़ोर, सनकी और डरे हुए इंसान के हाथों में है.” तो वहीं मार्टिन लूथर किंग के अनुसार “जहां सियासत धार्मिक मसलों को शांत करे, वो देश महान होता है और जहां सियासत खुद धार्मिक मसलों को पैदा करे…. समझो देश को गलत लोग चला रहे हैं.”

कहना न होगा उपरोक्त दोनों कथन भारत की वर्तमान मोदी सरकार पर खड़ी उतरती है. एक कमजोर, सनकी, हत्यारे मोदी के कारण आज भारत की विदेश नीति अस्थिर, प्रतिक्रियावादी और अमेरिकापरस्त हो गया है, जिसका दुष्परिणाम यह देश वर्षों भोगता रहेगा. रविन्द्र पटवाल द्वारा किया गया आजादी के बाद और आज के विदेश नीति का विश्लेषण पाठकों के लिए प्रस्तुत है. ]

मोदी सरकार की अमेरिकापरस्त विदेश नीति

एक समय जब भारत नया नया आजाद हुआ था तो बेहद गरीब देश था, अरे भाई अंग्रेजों ने चूस रखा था न् ! एक-एक हड्डी देश की. लेकिन उस समय देश में और देश के नेताओ में गजब का आत्मविश्वास था. उस समय दुनिया में दो ध्रुव थे यानि दो महाबली थे जिन्होंने पूरी दुनिया को अपने -अपने खेमे में बांट रखा था. एक था अमेरिका और दूसरा था USSR अर्थात आज का रूस.

लेकिन नेहरू टीटो और मिश्र के प्रधान ने मिलकर एक तीसरा गुट अपना बनाया, जिसे गुट निरपेक्ष देशों का संगठन बताया गया.

भारत को जो सही लगता था उस देश से वह खरीदता था, चाहे कोई लाख चिल्लाये. याद रखें तब हमारी औकात आज की तुलना में कुछ भी नहीं थी, गुलामी से ताजा ताजा निकले थे और लोकतंत्र का टेस्ट भी नहीं हुआ था.

आज क्या हालात हैं ?

अमेरिका ने डांट दिया, ईरान से तेल मत लेना. दुनिया में ईरान ही एक दोस्त है भारत का जो आपको तेल के बदले में डॉलर के बजाय रूपये या आपके अनाज के बदले दे देता है. फिर किससे खरीदो ? यह अमेरिका बताता है. खामख्वाह एक भरोसेमंद दोस्त को आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत खो रहा है.

रूस से जरुरी हथियार खरीदना था क्योंकि सस्ता मिलता है और तकनीक भी हाथों हाथ आज तक मिलती रही है लेकिन बड़े डर-डर के किसी तरह कई साल बाद मिलने-मिलाने का दौर आजकल चल रहा है. हश्र क्या होगा नहीं पता. और ये तब है जब अमेरिका में सबसे बेवकूफ किस्म का बड़बोला राष्ट्रपति पद पर आसीन है, जिसे अमेरिकी भी अब भाव नहीं देते.

यह सब हममें से 90 मित्रों को पता है. लेकिन सवाल यह है कि हमारे देश की 65 आबादी जो 35 साल से कम है, उसे यह सब न पढ़ने को मिला और न उसे यह सब कोई बता रहा है कि एक समय जब हमारी छाती 32 इंच भी नहीं थी, हम दुनिया में किसी से डरते नहीं थे, पर आज ??

आज भारत की जनता के स्वाभिमान की कीमत पर किसी को (इस देश के क्रोनी कैपिटल मित्रों को) खुश करने के लिए देश की इज्जत, आर्थिक हित और अपने बराबर के दोस्त देशों से नाता तोडा जा रहा है क्योंकि अमेरिका का नियम है कि अगर कोई रूस के साथ रक्षा या फिर खुफिया विभाग से संबंधित सौदा करता है तो उसे अमेरिका के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, रक्षा मंत्री जिम मैटिस की कोशिशों के कारण अमेरिकी संसद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री को रूस के साथ सौदा करने वाले सहयोगी देशों को प्रतिबंधों से छूट देने का अधिकार दे दिया.

Read Also –

रिलायंस समूह की दलाली में मोदी
विकास का दावा और कुपोषण तथा भूख से मरते लोग
विश्वगुरू बनते भारत की पहचान : एबीवीपी के गुंडों से पैर छूकर मांफी मांगते गुरू
मोदी का गुजरात मॉडल : हत्या, चोरी, आर्थिक अपराध कर देश से भाग जाना है

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

[ प्रतिभा एक डायरी ब्लॉग वेबसाईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होता है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

One Comment

  1. इन्दर

    October 25, 2020 at 7:44 am

    लल्लू हो का , समझ मे नही आ रहा शायद । क्योंकि इतना तो दावे के साथ कह सकता हूँ कि यह जो लिखा गया है मोदी के बारे में वह सब बातें गलत हैं क्योंकि मोदी सरकार में एक विदेश नीति ही तो सही है ।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

माओवादियों के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर रहे कॉरपोरेट घरानों के भाड़े के कारिंदों का खूंखार चेहरा

मोदी-शाह की हिन्दुत्ववादी फासीवादी सरकार ने कुछ माह पहले ही गाजे-बाजे के साथ तुरही बजाया थ…