Home गेस्ट ब्लॉग 25 सितम्बर को 234 किसान संगठनों का भारतबन्द : यह जीवन और मौत के बीच का संघर्ष है

25 सितम्बर को 234 किसान संगठनों का भारतबन्द : यह जीवन और मौत के बीच का संघर्ष है

8 second read
0
0
411

25 सितम्बर को 234 किसान संगठनों का भारतबन्द : यह जीवन और मौत के बीच का संघर्ष है

किसान इस समय जो संघर्ष कर रहे हैं, वह पूरे देश को बचाने का संघर्ष है. यह कोई मुहावरा नहीं है. इस समय की वास्तविकता है. हिन्दुस्तान वास्तव में कृषि प्रधान देश है. इस बात का क्या मतलब है ? यही कि मौजूदा कृषि ढांचा आवाम के लिये पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध कराता रहा है. यह अलग बात है कि सार्वजनिक वितरण व्यवस्था की कमी के कारण भूख और कुपोषण की समस्या अब भी बनी हुई है लेकिन अन्न की कमी नहीं रही. अन्न के मामले में देश आत्मनिर्भर रहा है. दूसरी बात ये कि देश की बड़ी आबादी किसानी और उसके साथ जुड़े पशुपालन जैसे कामों से अपनी जीविका चलाते हैं.

किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे थे क्योंकि खेती में लागत ज़्यादा थी और आमदनी कम. इस कमी को स्वामिनाथन कमैटी की तर्कसंगत सिफारिश के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर और खेती के साथ ज़रूरी सुरक्षा-कदम उठाकर दूर किया जा सकता था. इसके लिये देश के सभी हिस्सों में स्थानीय मंडी को मजबूत करते हुए सरकारी ख़रीद और सरकारी भंडारण प्रणाली को मजबूत और विस्तृत बनाने की ज़रूरत थी. इसके साथ ही मजबूत सार्वजनिक वितरण-व्यवस्था यानि राशन प्रणाली बनानी संभव थी लेकिन सरकार ने ठीक विपरीत दिशा में निर्णायक क़दम उठाया है. इसलिये अब किसानों को अपनी दिशा में निर्णायक संघर्ष करने होंगे. यह अब तक चलने वाले किसान संघर्ष में भिन्न ऐतिहासिक, गुणात्मक उछाल का समय है.

मौजूदा तीन अध्यादेश और बिल के पर्दे में बिचौलियों को हटाने के बजाय सरकारी ज़िम्मेदारी को बीच से हटाया जा रहा है. किसी को भी फसल बेचने का मतलब है कार्पोरेट कम्पनी को फसल बेचना. उनकी शर्तों पर उनकी पसन्द की फसल उगाना और मीन-मेख निकाल कर फसल रिजैक्ट करने पर किसान का कंगाल होना, ज़मीन बिक जाना और ज़मीन लेने वाली कम्पनी के फार्म पर मज़दूरी करना, धीरे-धीरे उसका बंधुआ बन जाना. इस ख़रीद-फरोख़्त में किसान को कोई हक़ नहीं. वह अधिक से अधिक एसडीएम के पास जा सकता है. अब आप बताईये एसडीएम भुखमरे किसान की बात सुनेगा या कार्पोरेट कम्पनी की जिसकी हिमायती ख़ुद सरकार है. स्थानीय मंडी में आढ़तियों और किसानों के बीच गहरा सहयोग का सम्बन्ध है. यह केवल आर्थिक नहीं सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना है. यहां भी विवाद होते हैं लेकिन उन्हें मंडी की काउंसिल का सैक्रेटरी सुनता है, मिलजुलकर मामले सुलझा लिये जाते हैं.

आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अनुसार आलू, तेल, दाल, चावल, गेहूं आदि खाद्यान्न पर लागू कालाबाज़ारी की बन्दिश को हटा दिया गया है. अब कोई भी कम्पनी आराम से जमाखोरी कर सकती है. इसका एक उदाहरण तो महाराष्ट्र में दाल घोटाले का है, जिसके बाद दाल 200 रु. किलो बिकी थी.

कार्पोरेट कम्पनी, कमर्शियल क्राप, कम्पनियों के शोरूम आदि-आदि. राष्ट्रीय खाद्यान्न निगम ख़तम, स्थानीय मंडी ख़तम, परचून-पंसारियों की दुकान ख़तम, राशन प्रणाली ख़तम.
साधारण आवाम की खाद्यान्न तक पहुंच कम से कम होते जाना. यहां एक से एक नये असन्तुलन सामने आयेंगे. किसान लोगों की ज़रूरत के अनुसार खेती करते हैं. आवाम और किसान के हितों मे भारी एकता है. जहां लोग चावल खाते हैं किसान चावल उगाता है. किसान और साधारण लोग एक भूगोल उसमे लम्बे समय में विकसित हुई खान-पान की संस्कृति से एकसूत्र में बंधे हैं. कार्पोरेट सिर्फ़ मुनाफे के लिये फसल चाहेगा पता चला स्ट्राबेरी या फूल उगाये जा रहे हैं और मोटा चावल ज़रूरत से बहुत कम बोया गया है.

श्रम-कानून श्रमिकों को बंधुआ बनायेगा. कृषि अध्यादेश किसान को बंधुआ बनायेगा. निम्नवर्ग गुलामी की ओर, निम्न मध्यवर्ग भुखमरी की ओर जायेगा और मध्यवर्ग निम्नमध्यवर्ग के पीछे. आप जानते हैं ऐसी स्थिति में अस्वाभाविक मौत, भूख से मौत, हिंसा-अपराध, वेश्यावृत्ति और अन्य समस्याएं महामारी की तरह फैलती हैं.

मुझे इस समय प्रेमचन्द की याद आ रही है. कैसे होरी और धनिया अपने ही खेत मे मज़दूरी करते हैं, कैसे होरी लू लगने से मर जाता है. वहां तो स्थानीय साहुकार था. यहां ग्लोबल साहूकार यानि कार्पोरेट होरी और उसके गांव को निशाने पर लिये है. 25 सितम्बर को 234 किसान संगठनों ने भारतबन्द का आह्ववान किया है. यह संघर्ष जीवन और मौत के बीच का संघर्ष है.

  • शुभा-शुभा

Read Also –

मोदी सरकार के तीन कृषि अध्यादेश : किसानों के गुलामी का जंजीर
भारतीय कृषि को रसातल में ले जाती मोदी सरकार
किसान यानी आत्महत्या और कफन
राजनीतिक दलों से क्या चाहते हैं किसान ?
किसानों को उल्लू बनाने के लिए बहुत ज़रूरी हैं राष्ट्रवाद के नारे
भारतीय कृषि का अर्द्ध सामन्तवाद से संबंध : एक अध्ययन

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…