Home ब्लॉग पेट्रोल डीजल के दाम में कमी मोदी ने आखिर क्यों किया ?

पेट्रोल डीजल के दाम में कमी मोदी ने आखिर क्यों किया ?

6 second read
0
0
175

एक गुंडा गिरोह जब देश की सत्ता पर कब्जा कर लेता है तब देश अजीबोगरीब मजाक के दौर से गुजरने लगता है. ऐसा ही एक मजाक आज इस गुंडा गिरोह का सिपहसालार अमित शाह ने किया है, जब वह ट्वीट करते हुए बताता है कि उसके सरगना नरेन्द्र मोदी ने लोगों के पीड़ा को देखते हुए डीजल और पेट्रोल का दाम कम कर दिया है.

यह बेहद शर्म की बात है कि दुनिया में सबसे ज्यादा दामों पर बेच रहे डीजल पेट्रोल की कीमतों पर 10 और पांच रुपये की कमी तब किया है जब यह विगत उपचुनावों में बुरी तरह हारा है. हलांकि यह कहना या समझना बेवकूफी होगा कि इस गिरोह ने पेट्रोल डीजल की कीमतोऔ में यह राहत उपचुनावों में हार के कारण दिया है. इसकी असली कारण कुछ और है.

यह हकीकत है कि इस गिरोह ने देश के लोगों का ब्रेनवॉश इस कदर कर दिया है कि लोग इस गिरोहों के द्वारा मिली पीड़ा को भी भगवान का प्रसाद समझकर ग्रहण कर रहा है. मसलन, कोरोना के नाम पर लगे लॉकडाऊन और खराब कर दिये गये स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण करीब एक करोड़ लोग मौत के मूंह में समा गये, और करीब 50 करोड़ लोग बुरी तरह बर्बाद कर दिये गये लेकिन मजाल है जो किसी के मुख से आह भी निकली हो !

 

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘माओवाद वर्तमान समय का मार्क्सवाद-लेनिनवाद है’, माओ त्से-तुंग की 130वीं जयंती के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय माओवादी पार्टियों का संयुक्त घोषणा

महान मार्क्सवादी शिक्षक कॉमरेड माओ त्से-तुंग की 130वीं जयंती के अवसर पर दुनिया के माओवादी …