एक गुंडा गिरोह जब देश की सत्ता पर कब्जा कर लेता है तब देश अजीबोगरीब मजाक के दौर से गुजरने लगता है. ऐसा ही एक मजाक आज इस गुंडा गिरोह का सिपहसालार अमित शाह ने किया है, जब वह ट्वीट करते हुए बताता है कि उसके सरगना नरेन्द्र मोदी ने लोगों के पीड़ा को देखते हुए डीजल और पेट्रोल का दाम कम कर दिया है.
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने पेट्रोल व डीजल पर Excise Duty घटाकर उनकी कीमत को क्रमशः ₹5 व ₹10 कम करके दीपावली पर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी कीमतों के बाद भी दी गयी ये राहत बहुत ही संवेदनशील निर्णय है।इसके लिए मोदीजी का आभार व्यक्त करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2021
यह बेहद शर्म की बात है कि दुनिया में सबसे ज्यादा दामों पर बेच रहे डीजल पेट्रोल की कीमतों पर 10 और पांच रुपये की कमी तब किया है जब यह विगत उपचुनावों में बुरी तरह हारा है. हलांकि यह कहना या समझना बेवकूफी होगा कि इस गिरोह ने पेट्रोल डीजल की कीमतोऔ में यह राहत उपचुनावों में हार के कारण दिया है. इसकी असली कारण कुछ और है.
यह हकीकत है कि इस गिरोह ने देश के लोगों का ब्रेनवॉश इस कदर कर दिया है कि लोग इस गिरोहों के द्वारा मिली पीड़ा को भी भगवान का प्रसाद समझकर ग्रहण कर रहा है. मसलन, कोरोना के नाम पर लगे लॉकडाऊन और खराब कर दिये गये स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण करीब एक करोड़ लोग मौत के मूंह में समा गये, और करीब 50 करोड़ लोग बुरी तरह बर्बाद कर दिये गये लेकिन मजाल है जो किसी के मुख से आह भी निकली हो !