Home गेस्ट ब्लॉग हाई रिस्क जोन के शगूफे

हाई रिस्क जोन के शगूफे

5 second read
0
0
829

हाई रिस्क जोन के शगूफे

गिरीश मालवीय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘सभी को पीपीई की आवश्यकता नहीं होती है. जिस चीज की जहां आवश्यकता है, वहीं पर इस्तेमाल किया जाए.’ लव अग्रवाल ने साफ कहा कि ‘सिर्फ हाई रिस्क जोन में ही पीपीई का इस्तेमाल होता है. इसमें हेडगेयर, मास्क, बूट और कवर होता है. मोडरेट के लिए सिर्फ एन-95 मास्क और ग्लब्स की आवश्यक्ता होती है.

ये भी खबर आई कि शाहदरा स्थित दिल्ली राज्य कैंसर अस्पताल में उपचार कर रहे तीन मरीजों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद अस्पताल के 50 डॉक्टर और नर्स को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. इनमें अस्पताल के चिकित्सा निदेशक भी शामिल हैं.

यानी यह साफ है कि हाई रिस्क जोन क्या है ? क्या हो सकता है ? यह अभी ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता. आप सिर्फ कोरोना के ज्ञात संदिग्धों का इलाज कर रहे स्टाफ को हाई रिस्क जोन नहीं कह सकते ! अभी जिस हिसाब से कोरोना से इतर इलाज कर रहे हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, वह हमारे स्वास्थ्यकर्मियों जिसमें डॉक्टर भी शामिल है; के लिए बेहद खतरनाक सिद्ध हो सकते हैं और हो भी रहे हैंं. कल न्यूरोलॉजी की समस्या को लेकर दिल्ली के AIIMS में एडमिट हुआ मरीज़ कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद एम्स के 30 डॉक्टर्स और नर्स को क्वारंटाइन में भेज दिया गया. देश भर के हॉस्पिटल्स में ऐसे मामलों की भरमार है डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ काम पर आने में डर रहे हैं.

केंद्र की मोदी सरकार PPE के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की भी साफ अवहेलना कर रही है, जिसने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों को योद्धा बताते हुए बुधवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) मुहैया कराएं.

खुद स्वास्थ्य मंत्रालय भी मानता है कि बाकी दुनिया की तरह भारत में भी अब बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, यह बेहद चिंता की बात है क्योकि ऐसे मरीजों से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे मरीजों को ‘फॉल्स निगेटिव’ कहा जाता है. दुनिया में करीब 30 फीसदी ऐसे मरीज मिले हैं.

ऐसे में हाई रिस्क जोन में तो सभी डॉक्टर हैं, क्योंकि वह दूसरे रोगों का इलाज नही करेंगे तो कोरोना से भी ज्यादा मौतें हो जाएगी. कल ही इंदौर में एक ऐसे डॉक्टर की मौत हुई है, जो 10 दिन पहले तक अपने क्लिनिक में मरीज देख रहे थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय को चाहिए कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों की सम्पूर्ण सुरक्षा पर ध्यान दे, ये हाई रिस्क जोन के शगूफे न उछाले और यदि देश मे PPE किट की कमी है तो उसे स्वीकार करे और जल्द से जल्द उसका इंतजाम करे. मूर्खतापूर्ण बातें कर हमारे कोरोना वारियर्स की जान को खतरे में न डाले.

Read Also –

कोरोना संकट की आड़ में ‘द वायर’ के संस्थापक संपादक सिद्धार्थ वरदराजन पर एफआईआर
कोरोना वायरस के महामारी पर सोनिया गांधी का मोदी को सुझाव
स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करके कोरोना के खिलाफ कैसे लड़ेगी सरकार ?

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…