यह तो हर कोई जानता है कि मोदी जी शेर हैंं
ऐसे-वैसे नहीं, बब्बर शेर हैं
जिनका छप्पन इंच का सीना है, ऐसे शेर हैं
लोगों को पहले मालूम नहीं था
मगर मोदी जी को डे वन से मालूम था कि वह शेर हैं
और बब्बर शेर हैं
हालांकि पहले दहाड़ते नहीं थे
तो लोग समझते थे, होगा कोई
लोग अब उनकी दहाड़ से ही समझ जाते हैं कि
ये तो भाई वही मोदी है,बब्बर शेर है
वैसे मोदी जी एलानिया बता भी देते हैं कि वह शेर हैं
मगर क्या करें, क्या करें इन बच्चों का
ये तो शेर से भी नहीं डरते
एक ने उनसे मुस्कुराते हुए पूछा-
अंकल जी, आप शेर हैं तो आपकी पूछ कहां हैं
दूसरे ने पूछा- अंकल जी, आजकल शेर भी क्या
दाढ़ी -मूंछ रखने लगे हैं
डिजाइनर कुर्ता- पायजामा पहनने लगे हैं
तीसरे ने पूछा- अंकल जी आप शेर होकर भी
भाषण कैसे दे लेते हैं और लोग आपको
सुनने भी चले आते हैं, कमाल है
चौथे ने पूछा- आप शेर हो कर भला
दिल्ली में कैसे रह लेते हैं
पांचवेंं ने पूछा- आप शेर हैं, फिर भी हिंदू हैं
क्या शेर भी हिंदू- मुसलमान होते हैं
छठा कुछ पूछने ही वाला था कि
मोदी जी जोर से दहाड़े
इस पर भी किसी की चड्डी गीली नहीं हुई
उल्टे वे हंसने लगे, तालियां बजाने लगे
वंस मोर करने लगे
पैर पटकते हुए मोदी जी हवाई जहाज में चढ़ गए
बच्चों ने बाय-बाय किया तो मोदी जी ने
उनकी तरफ देखा तक नहीं
जैसा कि बब्बर शेर किया करते हैं.
- बिष्णु नागर
प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]