Home ब्लॉग आखिर एक डरी हुई सेना के सहारे कितनी डिंगे हांकी जा सकती है

आखिर एक डरी हुई सेना के सहारे कितनी डिंगे हांकी जा सकती है

0 second read
1
0
974

पिछले तीन सालों में भारत की एक के बाद एक संस्थायें जिस तेजी के साथ आम जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खोती जा रही है, वह किसी भी सामान्य बुद्धि वाले नागरिक को हताश कर देने के लिए काफी है. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया, चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट तक तो बदनाम हो ही चुकी है और अब सेना भी अब अपनी विश्वसनीयता को बदनामी के चादर तले ओढ़ने पर विवश है. सी.बी.आई. जैसे संस्था तो कब से तोता-मैना बन चुकी है और पत्रकारिता दलाल का रूप धारण कर चुका है.

ताजा प्रकरण में सेना के एक जवान राॅय मैथ्यू, जिसने सेना के अफसरों के सामंती मिजाज को जगजाहिर किया था कि मौत ने सेना पर एक बड़ा सवाल उठा दिया है. राॅय मैथ्यू की पत्नी फिनी और उनके रिश्तेदारों ने सेना पर तीखा आरोप लगाते हुए साफ कहा है कि ‘‘उसके पैर पर पीटे जाने के निशान थे और कुछ जगहों पर खून का थक्का बन गया था.’’ सेना के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अविश्वसनीय ठहराते हुए दुबारा पोस्टमार्टम किया जाना भी सेना पर अपने ही जवान के हत्या का आरोप समाज ने सहज स्वीकार कर लिये जाने का एक प्रमाण है.

यह अनायास नहीं है कि सेना के एक अन्य जवान ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘‘हमें आतंकियों से ज्यादा सेना के अफसरों से खौफ लगता है.’’

आम जनता के बीच सेना की विश्वसनीयता जिस तेजी से खत्म हो रही है, इससे पहले कि सेना जैसी संस्था बदनाम हो जाये, सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. आखिर एक डरी हुई सेना के सहारे कितनी डिंगे हांकी जा सकती है.

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

One Comment

  1. B khan

    March 6, 2017 at 7:37 am

    Nice and good job ….

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…