Home गेस्ट ब्लॉग वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल और सरकार की रहस्यमय चुप्पी

वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल और सरकार की रहस्यमय चुप्पी

4 second read
0
0
495

वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल और सरकार की रहस्यमय चुप्पी

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को काबू में करने के लिए टीकाकरण अभियान को शुरू हुए दो महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन कोरोना के टीके पर लोगों का भरोसा अभी भी नहीं बन पाया हैं. इसी वजह से लोगों में टीका लगवाने को लेकर कोई उत्साह नहीं है. हालांकि लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए कोरोना की ‘नई लहर’ के प्रचार के बीच प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं और सरकार ने टीकाकरण को अभियान को अपने नियंत्रण से मुक्त करते हुए उसमें निजी क्षेत्र को भी शामिल कर लिया है. इस सबके बावजूद टीकाकरण अभियान में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी है.

कोरोना के टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों में उत्साह नहीं होने की मुख्य वजह यही है कि टीके के प्रभाव यानी विश्वसनीयत पर सवाल उठ रहे हैं. यही वजह है कि टीकाकरण अभियान के शुरुआती दौर में तो दिल्ली के एक बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों तक ने टीका लगवाने से इंकार कर दिया था. हाल ही भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जो जानकारी सोशल मीडिया में साझा की है, उसके मुताबिक सरकार ने माना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगाने के बाद देश में 48 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

यह सोचने वाली बात है कि ऑस्ट्रिया में यही वैक्सीन लगाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हुई तो उस देश ने अपने यहां इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी. ऑस्ट्रिया के अलावा इटली डेनमार्क, नार्वे, आइसलैंड, लक्जमबर्ग, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया आदि देशों ने भी अपने यहां इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इस वैक्सीन को मंजूरी दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका ने भी अपने यहां इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी है लेकिन भारत में 48 लोगों की मौत के बाद भी सरकार के स्तर पर कोई हलचल नहीं है और कॉरपोरेट पोषित मीडिया भी इस पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है.

जहां तक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की बात है, वह भी इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है. उसकी चुप्पी की वजह भी बेहद आसानी से समझी जा सकती है. असल में सीरम इंस्टीट्यूट ने सरकार से मंजूरी मिलने के पहले ही जो 20 करोड़ टीके बना लिए थे, उनमें से 25 फीसदी यानी 05 करोड़ टीकों की एक्सपायरी डेट अप्रैल महीने में खत्म होने वाली है. सीरम इंस्टीट्यूट 02 करोड़ टीकों की आपूर्ति पहले ही सरकार को कर चुकी है, जिन्हें एक्सपायरी डेट से पहले ही इस्तेमाल करना जरुरी है. अभी तक दो महीने में महज करीब सवा तीन करोड़ टीके ही उपयोग में आ पाए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक 16 मार्च तक तीन करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 डोज लगाई जा चुकी थी. इनमें भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सिन’ भी शामिल हैं. यह स्थिति तब है जबकि सरकार ने टीकाकरण में निजी क्षेत्र को भी शामिल कर लिया है और टीके के एक डोज की कीमत भी काफी किफायती (महज 250 रुपए) रखी गई है.

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख कर्ताधर्ता अदार पूनावाला ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. समझा जाता है कि उनकी यह मुलाकात अपना तैयार माल खपाने के सिलसिले में ही थी. उस मुलाकात के बाद ही सरकार ने टीकाकरण अभियान को अपने नियंत्रण से मुक्त करते हुए उसमें निजी क्षेत्र को भी शामिल करने का ऐलान किया था.

लेकिन हकीकत यह भी है कि दुनिया भर में इस वैक्सीन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और कई सभ्य देशों ने इस वैक्सीन पर पाबंदी भी लगानी शुरू कर दी है लेकिन भारत सरकार इसकी बुनियादी जांच कराने के लिए भी तैयार नहीं है. जब भी इस वैक्सीन में किसी किस्म की गड़बड़ी की बात सामने आती है या इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठता है तो सरकार की ओर से उसे फौरन खारिज कर दिया जाता है. सवाल अगर किसी राजनीतिक दल की ओर से उठाया जाता है तो उसे राजनीति से प्रेरित करार दे दिया जाता है.

सवाल है कि आखिर केंद्र सरकार कब सीरम इंस्टीट्यूट में बन रही ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों को कालीन के नीचे दबाती रहेगी ? आखिर ऐसी क्या मजबूरी है, जो इस वैक्सीन का इस तरह से बचाव किया जा रहा है ? क्या सरकार ने देश के नागरिकों को गिनी पिग समझ लिया है ? या फिर वैक्सीन डिप्लोमेसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्व नेता की छवि बनाने में यह वैक्सीन काम आ रही है, इसलिए इस पर उठ रहे सवालों को दबाया जा रहा है ?

दरअसल भारत सरकार इस महामारी को शुरू से ही अपने लिए एक बहुआयामी अवसर की तरह देखती रही है. इस महामारी के भारत में प्रवेश के वक्त भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारे काम छोड़ कर अपनी सरकार को एक बेहद खर्चीली अंतरराष्ट्रीय तमाशेबाजी के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति का खैरमकदम करने में झोंक रखा था. उसके बाद एक दिन के देशव्यापी ‘जनता कर्फ्यू’ और फिर दो महीने से ज्यादा के संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी प्रचार प्रिय और उत्सवधर्मी प्रधानमंत्री की पहल पर ताली-थाली, दीया-मोमबत्ती, सरकारी अस्पतालों पर हवाई जहाज से फूल उड़ाने और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में सेना से बैंड बजवाने जैसे मेगा इवेंट आयोजित हुए. यही नहीं, इन सभी उत्सवी आयोजनों को कोरोना नियंत्रण का हास्यास्पद श्रेय भी दिया गया. उसी दौरान प्रधानमंत्री का पांच-छह मर्तबा राष्ट्र को संबोधित करना भी एक तरह से इवेंट ही रहा, क्योंकि उनके किसी भी संबोधन में देश को आश्वस्त करने वाली कोई ठोस बात नहीं थी.

आपदा को अवसर में बदलने का ‘मंत्र’ देने वाले प्रधानमंत्री और उनकी सरकार ने दो महीने पहले शुरू हुए टीकाकरण अभियान को भी इवेंट अपार्च्यूनिटी के तौर पर ही लिया है. जिस तरह अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम के क्षेत्र में दशकों से काम कर रहे देश के वैज्ञानिकों ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, उसी तरह वैक्सीन निर्माण के क्षेत्र में भी भारत के पास दशकों पुराना अनुभव है. भारत की निजी कंपनियां वैक्सीन का परीक्षण और निर्माण कर रही हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की पहली सरकार बनने के भी बहुत पहले से भारत में विभिन्न संक्रामक रोगों की वैक्सीन का निर्माण हो रहा है और उसे दुनिया के तमाम देशों को भेजा जा रहा है लेकिन कोरोना वायरस की वैक्सीन के बारे में कॉरपोरेट नियंत्रित मीडिया के जरिए ऐसा प्रचार कराया गया, मानो पहली बार भारत में कोई वैक्सीन बनी है और पहली बार देश में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है.

टीकाकरण को इस तरह से इवेंट में बदल देने और इसका श्रेय लेने की जल्दबाजी का ही यह नतीजा है कि वैक्सीन पर लोगों का भरोसा नहीं बन पा रहा है. चूंकि सरकार, मीडिया और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों ने इसे एक इवेंट बना दिया, लिहाजा इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात रिपोर्ट होने लगी. इसमें सोशल मीडिया की भी अपनी भूमिका रही, क्योंकि झूठी सूचनाएं फैलाने के लिए कुख्यात सत्तारुढ दल का आईटी सेल वैक्सीन बनने और लगने की पूरी प्रक्रिया का श्रेय प्रधानमंत्री को देने में और कोरोना के खिलाफ लड़ाई उन्हें विश्व नेता के तौर प्रचारित करने में लगा हुआ था. जब तमाम छोटी-बड़ी बातें रिपोर्ट होने लगीं तो वैक्सीन के परीक्षण में आई समस्याओं से लेकर टीका लगने के बाद होने वाले साइड इफ़ेक्ट्स की बातें भी लोगों तक पहुंच गईं.

ऐसा नहीं है कि यह पहली वैक्सीन है, जिसका साइड इफ़ेक्ट हो रहा है. हर वैक्सीन का साइड इफ़ेक्ट होता है. अब भी बच्चों को तरह-तरह का टीका लगाते हुए डॉक्टर बताते हैं कि बुखार आ सकता है या इंजेक्शन की जगह पर सूजन संभव है. इसके बावजूद लोगों को वैक्सीन पर भरोसा इसलिए होता है क्योंकि उन्हें इवेंट बना कर लांच नहीं किया गया था.

इस बार चूंकि टीकाकरण अभियान को इवेंट बनाना था इसलिए कई पैमानों और मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. एक साल के अंदर वैक्सीन तैयार की गई और भारत में एक वैक्सीन को तो तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल का डाटा आए बगैर इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई. अगर इसे इवेंट नहीं बनाया गया होता तो लोग इस बात का नोटिस नहीं लेते या इसके प्रति बहुत सजग नहीं रहते. दूसरी बात यह है कि कोरोना की वैक्सीन के बारे में डॉक्टरों से ज्यादा बातें नेताओं खासकर सरकार में बैठे लोगों ने की हैं.

अगर सिर्फ डॉक्टर इसकी बात कर रहे होते तो तमाम कमियों के बावजूद लोगों का इस पर भरोसा बनता लेकिन डॉक्टर की बजाय प्रधानमंत्री वैक्सीन की बात करते थे. वे वैक्सीन बनते हुए देखने दवा कंपनियों की फैक्टरी में चले गए. इसकी तैयारियों पर भी वे लगातार बैठकें करते रहे. कभी मुख्यमंत्रियों के साथ तो कभी नौकरशाहों और विशेषज्ञों के साथ. सिर्फ प्रधानमंत्री की इन्हीं गतिविधियों की खबरें मीडिया में छाई रहीं. वैक्सीन पर बनी विशेषज्ञ समिति और दूसरे डॉक्टरों की बातों का जिक्र ही नहीं हुआ. वैक्सीन की मंजूरी से लेकर इसके लांच होने तक सेटेलाइट प्रक्षेपण या मिसाइल परीक्षण की तरह उलटी गिनती चली और फिर एक बड़े इंवेट में इसे लांच किया गया.

कहने की आवश्यकता नहीं कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के इवेंट प्रेम का ही यह नतीजा है कि सरकार अब वैक्सीन की प्रभावी और विश्वसनीय होने पर उठ रहे सवालों पर न सिर्फ चुप्पी साधे हुए है बल्कि वह वैक्सीन की बुनियादी जांच कराने से भी बच रही है

  • अनिल जैन (वरिष्ठ पत्रकार)

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…