Home गेस्ट ब्लॉग उत्तराखंड : छात्रों ने देश में बढ़ते गैंगरेप और महिला सुरक्षा के मद्देनज़र निकाला प्रतिरोध मार्च

उत्तराखंड : छात्रों ने देश में बढ़ते गैंगरेप और महिला सुरक्षा के मद्देनज़र निकाला प्रतिरोध मार्च

6 second read
0
0
778

उत्तराखंड : छात्रों ने देश में बढ़ते गैंगरेप और महिला सुरक्षा के मद्देनज़र निकाला प्रतिरोध मार्च

डाॅक्टर प्रियंका रेड्डी और उनको जलाकर मार डाला गया शव

हैदराबाद के शादनगर में गुरूवार को 26 वर्षीय युवा पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी का जला हुआ शव मिलने के बाद देश भर में आक्रोश फूट पड़ा है. राजकीय महाविद्यालय सतपुली के छात्र-छात्राओं ने देश भर में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे यौनिक हमले और बलात्कार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च और प्रतिरोध सभा का आयोजन किया. देश में आये दिन कु-क्रमित और दिल दहलाने वाला ‘निर्भया’ जैसी बारदात और देश में बढ़ते गैंगरेप और महिला सुरक्षा के मद्देनजर विरोध-प्रदर्शन और मार्च का आयोजन किया. यह मार्च महाविद्यालय कैम्पस के गेट से शुरू होकर के पूरे मार्केट तक चला.

दुनिया का इतिहास इस बात का गवाह है जब कभी देश और समाज में जुल्म बढ़ा है छात्र सबसे आगे बढ़कर अपनी भूमिका को निभाया है. सतपुली के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी इस महती भूमिका को पहचानते हुए अपनी सफल उपस्थिति दर्ज की है. प्रतिरोध मार्च में शामिल छात्र सरकार की फेल होती प्रशासकीय व्यवस्था और अपराधियों के बढ़े मंसूबो के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे.

छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम के अगले क्रम में महाविद्यालय के गेट पर मौजूद सभी विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने इस मामले में अपने विचार रखे. छात्रसंघ अध्यक्ष विजय ने कहा कि समाज में बदलाव लाने की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है. अब वक्त आ गया है जब हम सभी अपने पढ़ाई-लिखाई से अर्जित ज्ञान का प्रयोग समाज की बुराइयों के खिलाफ करे, इसके लिए शुरुआत हम स्वयं से करें एवं हमारी भावी पीढ़ी को एक सुरक्षित समाज प्रदान करें.

 

उत्तराखंड : छात्रों ने देश में बढ़ते गैंगरेप और महिला सुरक्षा के मद्देनज़र निकाला प्रतिरोध मार्च

प्रतिरोध मार्च करती छात्र-छात्राएं

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छात्र ऋषभ ने कहा कि सरकार को इस पर बिना विलम्ब फास्टट्रैक अदालतों की मदद से बिना किसी रहमोकरम के न्याय की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे आम जन मानस का भी विश्वास भारतीय न्यायालय पर बना रहे और बलात्कार जैसी घृणित कार्य पर रोक लग सके. वहीं प्रतिरोध मार्च को सम्बोधित करते हुए छात्रा अंकिता ने अपने अनुभवों को सबके सामने व्यक्त किया.

इसके अलावा चैबट्टाखाल विधानसभा अध्यक्ष रोहन सिंह नेगी ने कहा कि हम सभी अपने जीवन में महिलाओं को एक वस्तु की जगह एक इंसान के रूप में देखेंगे] तभी हम एक बेहतर समाज की कल्पना कर सकेंगे. इस यह मार्च सह प्रतिरोध सभा में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे.

रिपोर्ट – ऋषभ

Read Also –

भयावह होती बलात्कार की घटना
बच्चा पैदा करने के लिए क्या आवश्यक है ??
भारतीय फासीवाद के हजारों चेहरे
देश में बलात्कार और मॉबलिंचिंग को कानूनन किया जा रहा है ?

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…