Home गेस्ट ब्लॉग मोतिहारी फाइल्स : लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन

मोतिहारी फाइल्स : लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन

16 second read
0
0
556
मोतिहारी फाइल्स : लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन
मोतिहारी फाइल्स : लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन
girish malviyaगिरीश मालवीय

पहला सीन

लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन

कैमरा एक 14 साल के बच्चे को दिखा रहा है. रात का समय है. एक उजाड़ से कस्बे की मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट की मद्धम-सी पीली रोशनी है. लडका लस्तपस्त हालत में धीमे कदमों से लौट रहा है. सड़क से घर की तरफ बढ़ रहा है. दरवाजे के पास एक टूटी हुई आराम कुर्सी पर बैठे हुए दादा से उसकी नजरें मिलती है, अचानक से लड़के के दिमाग में शहर के एसपी ऑफिस से खुद को धकेले जाने का दृश्य कोंधता है. एसपी ऑफिस के बाहर लडके के पिता के हत्यारे ठहाका लगा कर हंसते हैं.

दादा अपने पोते को कातर निगाहों से देखता है और गर्दन झुका लेता है. बैकग्राउंड में पिता के हत्यारों की हंसी का साउण्ड बढ़ता जाता है. लडका अचानक ठिठक जाता है और शून्य में घूरने लगता है. फिर अचानक से चिहुंकता है और घर के दरवाजे से ठीक उल्टी तरफ सामने के तिमंजिला मकान की ओर तेजी से भागता है. दादा आवाज देता है, रोहित सुन,…..रोहित सुन,….., आवाज सुनकर मां जब तक घर से बाहर निकलती हैं, तब तक 14 साल का रोहित सामने बने तीन मंजिला मकान की सीढ़ी चढ़कर छत पर पहुंच जाता है.

छत पर एक मिट्टी के तेल की केन भरी रखी होती है लड़का वह केन अपने ऊपर उंडेल लेता है और माचिस दिखा देता है. मां की चीखें निकल जाती है. रोहित तीसरी मंजिल से बाहर कूदता है. सड़क पर धप्प से गिरने की आवाज आती है. अचानक वातावरण पुरी तरह से खामोश हो जाता है. कैमरा का फोकस अब रोहित की मां की आंखों की तरफ है.

(यह सत्य घटना 23 मार्च 2022 की है)

पहला सीन खत्म अब दूसरा सीन शुरु…

लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन

यह सीन रोहित की मां की आंखों से ही शुरु होता हैं. कहानी फ्लैश बैक में चलती है. रोहित का जन्मदिन है. मां रोहित के पिता विपिन अग्रवाल को आवाज देती है. रोहित के पिता टेबल पर झुके हुए कुछ कागज जमा रहे हैं. रोहित की मां कहती है – ‘सुनो जी, बाजार से आते वक्त बेकरी की दुकान से केक लेते हुए आना.’

पिता कस्बे के मुख्य बाजार की तरफ जाता है. जाते वक्त बहुत से लोग उसे झुक कर प्रणाम करते हैं. उसके पास कागजों का एक पुलिंदा है. वह एक फोटोकॉपी की दुकान में रूक कर उन कागजों की फ़ोटो कॉपी कराता है और फिर पड़ोस की बेकरी की दुकान से केक खरीदता है. जैसे ही वह बाहर निकलता है, दुकान के बाहर एक मोटर साइकिल और जीप आकर रुकती है.

मोटर साइकिल वाला आदमी विपिन अग्रवाल के सीने में तीन गोलियां दाग देता है, जीप में सवार कुछ आदमी ठहाका लगा कर हंसते हैं. यह वही ठहाका है जो पिछले सीन में सुनाई दिया था. विपिन अग्रवाल के हाथो से केक छूट जाता है. अचानक से उसकी आंखें पथरा-सी जाती है. कैमरे का फोकस उसकी आंखों पर धीरे-धीरे केंद्रित हो जाता है.

(यह सत्य घटना कुछ महीने पहले 24 सितंबर 2021 की है.)

दूसरा सीन खत्म अब तीसरा सीन शुरु…

लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन

कैमरा विपिन अग्रवाल की आंखों से धीरे-धीरे हटता है. विपिन अग्रवाल का कुछ साल पहले सम्मान हो रहा है. मंच पर वह माला पहने हुऐ बैठे हैं. उनके हाथों में वही कागजों का पुलिंदा है. वह एक आरटीआई एक्टिविस्ट है.

मंच पर पर मौजूद वक्ता विपिन अग्रवाल की तारीफ करते हुए बताता है कि विपिन अग्रवाल जिले के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता हैं. विपिन एक आरटीआई कार्यकर्ता के तौर पर नौ साल से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने भारत गैस, सुगौली, एसबीआई, बीपीएल सूची सुधार, जन वितरण प्रणाली, ब्लॉक व अंचल कार्यालय व क्षेत्र में पसरी अन्य अनियमितताओं को दूर करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी हैं.

उन्होंने इस वक्त हरसिद्धि ब्लॉक बाजार इलाके की कीमती 8 एकड़ सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है. इस मामले में आरटीआई से जानकारी लेने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में कई केस किए. कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण कर बनाए गए कई मकानों, दुकानों और पेट्रोल पंप को ढहा दिया गया और अब उस जमीन पर सरकारी स्कूल कॉलेज खोला जायेगा.

एक बड़े नेता उसे भरी सभा में अवार्ड देते हैं. विपिन अग्रवाल खुश होते हुए अवार्ड लेता है. नीचे बैठे हुए उसकी पत्नी मोनिका देवी अपने दो बच्चों के साथ बैठी हुई गड़गड़ाती हुई तालियां की आवाज़ सुनती हुई गर्वपूर्वक अपने पति को देखती है.

अवार्ड देने वाला नेता अपने चमचे से पूछता हैं – क्यों यही है न वो ! चमचा जवाब देता है – हां, कल इसका इंतजाम हो जाएगा.

अगले दिन विपिन अग्रवाल घर के राशन लेने सरकारी राशन की दुकान पर जाते हैं और एक बोरी गेंहूं मोटर साइकिल पर बांधकर घर ला रहे होते हैं, तभी स्थानीय पुलिस उन्हें एक बोरा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज देती हैं.

चमचा नेता को खबर देता है कि काम हो गया. नेता की आंखें चमक उठती है. हिरासत में विपिन अग्रवाल की पत्नी उससे मिलने आती है, उसकी आंखों में आसूं है.

( यह सत्य घटना 2015 की है)

तीसरा सीन खत्म, अब चौथा सीन शुरु….

लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन

विपिन अग्रवाल की हत्या को कई दिन गुजर चुके हैं. हत्यारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती. मृतक की पत्नी और पिता थाने से बाहर आते हैं. नेपथ्य में वही ठहाका गूंजने लगता है. उसे ऐसे हाल में देख लोगों में गुस्सा भड़क जाता है.

मोतिहारी के हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र में विपिन अग्रवाल की पत्नी मोनिका देवी शनिवार को सड़क पर उतर जाती है. पति की हत्या के तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर वो गुस्से में हैं. अपने बच्चों, परिजनों सहित अन्य लोगों के साथ वह मुख्य मार्ग को जाम कर देती है.

सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों को समझाने में जुट जाती हैं. इसी बीच विपिन की पत्नी पुलिस के सामने ही आत्मदाह का प्रयास करती है और ब्लेड से अपने हाथ का नस काट लेती हैं.

विपिन अग्रवाल का 14 साल का बेटा अपनी मां की ऐसी हालत को देखता है. अगले दिन से वह 14 साल का लड़का एक टूटे से पलंग पर एसपी ऑफिस के सामने अपने पिता के लिए इंसाफ की मांग करने की एक तख्ती लिए रोज बैठता है. नेपथ्य में फिर वही ठहाका गूंजने लगता है.

(यह सत्य घटना कुछ महीने पहले 15 अक्टूबर, 2021 की है)

आखिरी सीन शुरु…

लाइट-साउंड-रोल कैमरा-एक्शन

कैमरा फिर से पहले सीन पर लौटता है. 14 साल के रोहित को एसपी मिलने तक का वक्त नहीं देता. रोहित रात को उजाड़ से कस्बे की मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट की मद्धम-सी पीली रोशनी में लस्तपस्त हालत में धीमे कदमों से लौटता है और फिर आग में जलता हुआ तीसरी मंजिल से कूद जाता है.

फिल्म खत्म हो जाती है. फिल्म पुरी तरह से सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं, जो बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि ब्लॉक में घटित हुईं है.

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…