Home गेस्ट ब्लॉग मोदी का गुजरात मॉडल : हत्या, चोरी, आर्थिक अपराध कर देश से भाग जाना है

मोदी का गुजरात मॉडल : हत्या, चोरी, आर्थिक अपराध कर देश से भाग जाना है

3 second read
0
0
819

[ “लोग पूछते हैं कि मोदी ने देश को क्या दिया, तो मोदी ने देश को मां बहन की गाली देने वाली संस्कृति दी है. बेरोजगार युवाओं को लिंचिंग करने वाला हत्यारा बना दिया.” रविश कुमार की यह तीखी टिपणी देश के प्रधानमंत्री मोदी पर सटीक है. परन्तु बात अब इससे भी आगे की है चुकी है और वह है आर्थिक अपराध कर देश से ससम्मान भाग जाना और विदेशों मेें जाकर बस जाना. गिरीश मालवीय की मोदी के गुजरात मॉडल की पोल खोलती यह रिपोर्ट ]

मोदी का गुजरात मॉडल : हत्या, चोरी, आर्थिक अपराध कर देश से भाग जाना है

मोदी के मशहूर गुजरात मॉडल की हकीकत सामने आने लगी है. 2014 में जिसे सोना समझा गया था चार साल में उसकी कलई उतर गई है और अब अंदर का पीतल नजर आने लगा है.

गुजरात मॉडल यह है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से गुजराती उद्योगपतियों को पहले अनाप-शनाप कर्जे दिलवाओ ओर जब कर्ज चुकाने की बारी आये तो चुपचाप उन्हें विदेश रवाना कर दो.

पहले जतिन मेहता, फिर नीरव मोदी, निशल मोदी और मेहुल चोकसी ओर अब नितिन संदेसरा … यह है गुजरात मॉडल के जीते जागते सुबूत.

नितिन और उसके भाई चेतन जयंतीलाल संदेसरा वडोदरा की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के डायरेक्टर हैं. कंपनी ने बैंकों से 5,383 करोड़ रुपए का लोन लिया. बाद में यह कर्ज एनपीए में बदल गया. यह मामला 2017 का है जब सीबीआई ने अक्टूबर 2017 में संदेसरा के खिलाफ मामला दर्ज किया, तभी यह बात सामने आयी कि इस कंपनी पर 300 से ज्यादा बेनामी कंपनियों के जरिए हेर-फेर की है. मामला दर्ज होने से पहले ही संदेसरा परिवार को फरार करवा दिया गया था.

आंध्रा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के कंसोर्शियम से स्टर्लिंग बायोटेक को लोन दिलवाया गया और बाद में यह कर्ज एनपीए में बदल गया.

आज यह मामला क्योंं चर्चा में आया यह जानना भी बहुत दिलचस्प है. इसी से आप समझ पाएंगे कि मोदी सरकार किस तरह से ऐसे भगोड़े गुजराती उद्योगपतियों की मदद करती है.

एक माह पहले ही खबरें आयी कि देश के आर्थिक अपराधी गुजरात बेस्ड कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के मालिक नितिन संदेसारा दुबई में हिरासत में लिया गया हैं.

संदेसरा को यूएई में किसी स्थानीय मामले में हिरासत में लिया गया था. अब UAE से हमारी प्रत्यर्पण सन्धि भी है और सरकारी एजेंसियों को यह जानकारी शुरू से थी कि यह आरोपी दुबई में मौजूद है.

भारतीय जांच एजेंसियां पिछले डेढ़ सालो में यह ऑफिशियल लेटर नही दे पायी कि अगर उन्हें नितिन संदेसारा दुबई में दिखाई दे तो वह उसे हिरासत में ले और जब उन्हें यह जानकारी मिली कि उसे पिछले महीने दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तब भी वह आंंखों मे पट्टी बांध कर सोती रही. और अब वह व्यक्ति वहांं से नाइजीरिया निकल गया है तो लकीर पीटने की रस्म निभाई जा रही हैं.

लेकिन अभी भी इन भगोड़े गुजरातियों की लिस्ट पूरी नही हुई है. अभी भी हीतेश नरेंद्रभाई पटेल, मयूरीबेन पटेल, आशीष सुरेशभाई, पुष्पेश बैद, आशीष जोबानपुत्र, प्रीति आशीष जोबानपुत्र, उमेश पारेख, कमलेश पारेख, नीलेश पारेख, जैसे उद्योगपति अभी बाकि है.

Read Also –

बताइये ! इस लेखक से मोदी जी की जान को खतरा है
नृशंस हत्यारे मोदी की हत्या के नाम पर देशवासियों के खिलाफ षड्यंत्र
कलंक कथाः राष्ट्रभक्तों का पत्र मोदी के नाम

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

[ प्रतिभा एक डायरी ब्लॉग वेबसाईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होता है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…