Home गेस्ट ब्लॉग लॉकडाउन तुरंत ख़त्म करो

लॉकडाउन तुरंत ख़त्म करो

5 second read
0
0
722

लॉकडाउन तुरंत ख़त्म करो

Subrato Chatterjeeसुब्रतो चटर्जी

लॉकडाउन तुरंत ख़त्म करो. कोरोना कुछ हज़ार जानें लेगा पर भुखमरी और दूसरी बीमारियांं लाखों को मारेंगे. शहर के शहर तबाह हो जाएंंगे. गांंव में अन्य महामारियांं फैलेंगी. उद्योग धंधे चौपट हो जाएंंगे. सिर्फ़ स्मॉल स्केल यूनिट बंद होने से क़रीब पांंच करोड़ लोग बेरोज़गार हो जाएंंगे, जिन्हें किसी हाल में दिवालिया मोदी सरकार नहीं खिला सकती.

सारा ट्रांसपोर्ट बिज़नेस ख़त्म हो गया. मजदूर दर-ब-दर हो गए हैं. देश खाद्य पदार्थों, दूध, फल-सब्ज़ियों, मीट, दवा की कमी से जूझ रहा है. मोदी सरकार के छ: सालों के कार्यकाल में बेरोज़गारी पिछले 47 सालों में चरम पर था, अब वाक़ई सत्तर साल पीछे जाने का समय है.

एक भयावह मंजर सामने है, जिसे सिर्फ़ बीमार दिमाग़ ही नहीं देख पा रहा है. मोदी जी मुआफ़ी मांंग रहे हैं. मेरे कुछ सवाल हैं. किस-किस बात के लिए आपको मुआफ़ करें मोदी जी ?

  • 2002 के नरसंहार के लिए ?
  • पुलवामा के लिए ?
  • नोटबंदी कर पूरे देश को कंगाल करने के लिए ?
  • अंबानी अदानी की निर्लज्ज दलाली के लिए ?
  • राफाएल में चोरी के लिए ?
  • इवीएम हेराफेरी के लिए ?
  • नीरव मोदी सरीखों को बचाने के लिये ?
  • रिज़र्व बैंक में एक गदहे को बैठाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए उसे लूटने के लिए ?
  • देश के टैक्स से चार लाख करोड़ हड़पने के लिए ?
  • सारी सांविधानिक संस्थाओं की हत्या के लिए ?
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, सभी जनकल्याणकारी कार्यों को ख़त्म करने के लिए ?
  • ट्रंप की चमचागिरी और मध्यप्रदेश में सरकार बनाने की ख़ातिर कोरोना वायरस की रोकथाम टालने के लिए ?
  • देश में जॉंबियों की फ़ौज बनाने के लिए ?
  • सीएए, एनपीआर, एनआरसी जैसे फ़ासिस्ट क़ानून लाकर देश को यातना गृह में बदलने के लिए ?
  • एक तड़ीपार को गृहमंत्री बनाने के लिए ?
  • समाज को अभूतपूर्व ढंग से सांप्रदायिक लाईन पर बांंटने के लिए ?
  • दिल्ली जनसंहार के लिए ?

अगर आप इन सबको ‘कड़े फ़ैसले’ समझते हैं तो लानत है आपकी संघी सोच पर. समूचे देश के ग़रीबों को मौत के मुंंह में ढकेल कर किस मुंंह से आप मुआफ़ी मांंग रहे हैं ? अगर ज़रा-सा भी शर्म बची हो तो होगी ही क्योंकि दिखते तो आप आदमी ही हैं, इस्तीफ़ा दीजिए और घर बैठिए, जो आज आपको मुआफ़ कर देगा, मुस्तकबिल उसे कभी नहीं मुआफ़ करेगा.

Read Also –

कामगारों की हर उम्मीद मोदी सरकार से टूट चुकी है
लॉकडाऊन 30 जून तक कंफर्म है ?
उत्तर कोरोना दौर में दुनिया का तमाम राजनीतिक तंत्र इतिहास की कसौटियों पर होगा
वैश्वीकरण-उदारीकरण का लाभ अभिजात तबकों के तिजौरी में और हानियां वंचित तबकों के पीठ पर लाठियां बन बरस रही है
कोरोना वायरस से लड़ने में मोदी सरकार की ‘गंभीरता’
एक मूर्ख दंगाबाज हमें नोटबंदी, जीएसटी और तालबंदी के दौर में ले आया
कोराना संकट कितना प्राकृतिक, कितना मानव निर्मित
कोरोना से लड़ने के दो मॉडल
कोराना संकट : असल में यह हत्यारी सरकार है
कोरोना व जनता कर्फ्यू तथा लॉक डाउन की हकीकत

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

परमाणु बवंडर के मुहाने पर दुनिया और पुतिन का भारत यात्रा

‘जेलेंस्की ने एक करोड़ यूक्रेनी नागरिकों के जीवन को बर्बाद कर दिया है, जिसमें मृतक ब…