Home ब्लॉग गेस्ट टीचर का स्थायीकरणःकेजरीवाल ने दिखाया भाजपा का बदशक्ल घिनौना चेहरा

गेस्ट टीचर का स्थायीकरणःकेजरीवाल ने दिखाया भाजपा का बदशक्ल घिनौना चेहरा

58 second read
0
0
849

दिल्ली विधानसभा के पटल पर 15 हजार गेस्ट टीचरों के स्थायीकरण का प्रस्ताव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिन्द केजरीवाल ने रखा. स्पष्ट तौर पर सदन को बताया कि गेस्ट शिक्षकों के स्थायीकरण का मसला शिक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. इसके बाद भी भाजपा के तीनों विधायक इस प्रस्ताव में कमियों का बहाना बनाकर बच निकलना चाहा. इस बार जब केजरीवाल ने कहा कि इस प्रस्ताव में जो भी कमियां है, उसे हम सभी मिल बैठकर ठीक कर लेते हैं और सभी मिलकर LG के पास जाकर इस प्रस्ताव को कानून बनाकर गेेेस्ट शिक्षकों को स्थायी करते हैं.

केजरीवाल के इस अप्रत्याशित प्रस्ताव से भौचक्के भाजपा के तीनों विधायक विधानसभा से उठ कर भाग खड़े हुए. दिल्ली विधानसभा में हुई यह पूरी बहस भारतीय राजनीति में भाजपा के बदशक्ल चेहरा को पूरी तरह उजागर कर दिया है, जिसे हर देशवासी को जानना और समझना चाहिए ताकि भाजपा की जनविरोधी फासिस्ट चरित्र का भंडाफोड़ किया जा सके. भाजपा जो आम आदमी के खून को निचोडकर अंबानी-अदानी जैसे कॉरपोरेट घरानों की सेवा कर रहे हैं, पूरी तरह समझा जा सके.

हम अपने पाठकों के लिए इस पूरी बहस का रिकार्डिंग वीडियो यहां पर प्रकाशित कर रहे हैं –

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…