Home ब्लॉग सिनेमा, क्रिकेट और राजनीति आधुनिक युवाओं के आदर्श

सिनेमा, क्रिकेट और राजनीति आधुनिक युवाओं के आदर्श

14 second read
0
0
655

दुनिया के विकास में जिन लोगों का अमूल्य योगदान है वे हैं – किसान, मजदूर और वैज्ञानिक. इन तीनों के कठिन योगदान और श्रम ने मानव जाति को आज इतनी ऊंचाई तक पहुंचा दिया है कि मानव अंतरिक्ष में झांक रहा है और नवीनतम तकनीक के सहारे अंतरिक्ष में बसेरा ढूंढ़ रहा है. परन्तु, इसे विडंबना ही कहा जा जायेगा कि आज जब ये तीनों ही – किसान, मजदूर और वैज्ञानिक समुदायों – घोर अमानवीयता की दुर्दशा में झोंक दिया गया है, सत्ता इनका भौतिक, दैहिक एवं नैतिक शोषण दोहन कर इसके ऊपर सिनेमा, क्रिकेट और राजनीति को रखा जा रहा है.

देश की राजनीतिक सत्ता पर काबिज राजनीति आज किसानों को जमीनों से बेदखल करने के लिए सेना-पुलिस और सुप्रीम कोर्ट समेत देश की तमाम सत्ता संस्थानों का बेजा इस्तेमाल कर रही है, तो वहीं मजदूरों को बंधुआ गुलाम बनाने के लिए तमाम श्रम अधिनियमों को ध्वस्त किया जा रहा है. यहां तक कि हजारों मजदूरों के खून से अर्जित 8 घंटे श्रम का अधिकार कानून को भी खत्म कर 12 घंटे का कानून बनाया गया है.

इसके साथ ही वैज्ञानिक समुदाय को बेवकूफ साबित किया जा रहा है और उसके प्रतिष्ठा का इस्तेमाल लोगों को भरमाने, उसे बेवकूफ बनाने और देश की संघी सरकार के तारीफों में लतीफे गढ़ कर देश में अवैज्ञानिक सोच को स्थापित किया जा रहा है.

इसके साथ ही इस सब के लिए देशद्रोही संघी मोदी सरकार ने सोशल मीडिया पर अपने गुंडों को बिठालकर मानव जाति के इन बहुमूल्य सहभागियों के खिलाफ दुश्प्रचार का एक अभियान सा चला रखा है. ऐसे में ही सोशल मीडिया पर ही मौजूद एक अन्य जानकारी वायरल हुई है, जिसे यहां दिया जा रहा है. मूल पाठ के लेखक का नाम ज्ञात नहीं हो सका है, जो इस प्रकार है –

एक बात मेरी समझ में कभी नहीं आई कि ये फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री … ऐसा क्या करते हैं कि इनको एक फिल्म के लिए 50 करोड़ या 100 करोड़ रुपये मिलते हैं ? सुशांत सिंह की मृत्यु के बाद यह चर्चा चली थी कि जब वह इंजीनियरिंग का टॉपर था तो फिर उसने फिल्म का क्षेत्र क्यों चुना ?

जिस देश में शीर्षस्थ वैज्ञानिकों, डाक्टरों, इंजीनियरों, प्राध्यापकों, अधिकारियों आदि को प्रतिवर्ष 10 लाख से 20 लाख रुपये मिलता हो; जिस देश के राष्ट्रपति की कमाई प्रतिवर्ष 1 करोड़ से कम ही हो, उस देश में एक फिल्म अभिनेता प्रतिवर्ष 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपए तक कमा लेता है, आखिर ऐसा क्या करता है वह ?

देश के विकास में क्या योगदान है इनका ? आखिर वह ऐसा क्या करता है कि वह मात्र एक वर्ष में इतना कमा लेता है जितना देश के शीर्षस्थ वैज्ञानिक को शायद 100 वर्ष लग जाएं ?

आज जिन तीन क्षेत्रों ने देश की नई पीढ़ी को मोह रखा है वह है – सिनेमा, क्रिकेट और राजनीति. इन तीनों क्षेत्रों से सम्बन्धित लोगों की कमाई और प्रतिष्ठा सभी सीमाओं के पार है. यही तीनों क्षेत्र आधुनिक युवाओं के आदर्श हैं, जबकि वर्तमान में इनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं. स्मरणीय है कि विश्वसनीयता के अभाव में चीजें प्रासंगिक नहीं रहतीं और जब चीजें हों, अविश्वसनीय हों, अप्रासंगिक हों तो वह देश और समाज के लिए व्यर्थ ही है. कई बार तो आत्मघाती भी.

सोचिए यदि सुशांत या ऐसे कोई अन्य युवक या युवती आज इन क्षेत्रों की ओर आकर्षित होते हैं तो क्या यह बिल्कुल अस्वाभाविक है ? मेरे विचार से तो नहीं. कोई भी सामान्य व्यक्ति धन, लोकप्रियता और चकाचौंध से प्रभावित हो ही जाता है. बॉलीवुड में ड्रग्स व वेश्यावृत्ति, क्रिकेट में मैच फिक्सिंग, राजनीति में गुंडागर्दी – भ्रष्टाचार.
इन सबके पीछे मुख्य कारक धन ही है और यह धन, उन तक हम ही पहुंचाते हैं. हम ही अपना धन फूंककर अपनी हानि कर रहे हैं. मूर्खता की पराकाष्ठा है यह.

70-80 वर्ष पहले तक प्रसिद्ध अभिनेताओं को सामान्य वेतन मिला करता था. 30-40 वर्ष पहले तक क्रिकेटरों की कमाई भी कोई खास नहीं थी. 30-40 वर्ष पहले तक राजनीति भी इतनी पंकिल नहीं थी. धीरे-धीरे ये हमें लूटने लगे और हम शौक से खुशी-खुशी लुटते रहे. हम इन माफियाओं के चंगुल में फंस कर हम अपने बच्चों का, अपने देश का भविष्य को बर्बाद करते रहे.

50 वर्ष पहले तक फिल्में इतनी अश्लील और फूहड़ नहीं बनती थी. क्रिकेटर और नेता इतने अहंकारी नहीं थे – आज तो ये हमारे भगवान बने बैठे हैं. अब आवश्यकता है इनको सिर पर से उठाकर पटक देने की – ताकि इन्हें अपनी हैसियत का पता चल सके.

एक बार वियतनाम के राष्ट्रपति हो-ची-मिन्ह भारत आए थे. भारतीय मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में उन्होंने पूछा –

‘आप लोग क्या करते हैं ?’

इन लोगों ने कहा – ‘हम लोग राजनीति करते हैं.’

वे समझ नहीं सके इस उत्तर को. उन्होंने दुबारा पूछा – ‘मेरा मतलब आपका पेशा क्या है ?’

इन लोगों ने कहा – ‘राजनीति ही हमारा पेशा है.’हो-ची- मिन्ह तनिक झुंझलाकर बोले – ‘शायद आप लोग मेरा मतलब नहीं समझ रहे. राजनीति तो मैं भी करता हूं लेकिन पेशे से मैं किसान हूं. खेती करता हूं. खेती से मेरी आजीविका चलती है. सुबह-शाम में अपने खेतों में काम करता हूं. दिन में राष्ट्रपति के रूप में देश के लिए अपना दायित्व निभाता हूं.’

भारतीय प्रतिनिधि मंडल निरुत्तर हो गया. कोई जबाब नहीं था उनके पास. जब हो-ची-मिन्ह ने दुबारा वही-वही बातें पूछी तो प्रतिनिधि मंडल के एक सदस्य ने झेंपते हुए कहा – ‘राजनीति करना ही हम सबों का पेशा है.’ स्पष्ट है कि भारतीय नेताओं के पास इसका कोई उत्तर ही न था.

बाद में एक सर्वेक्षण से पता चला कि भारत में 6 लाख से अधिक लोगों की आजीविका राजनीति से चलती थी. आज यह संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है. कुछ महीनों पहले ही जब कोरोना से यूरोप तबाह हो रहा था, डाक्टरों को लगातार कई महीनों से थोड़ा भी अवकाश नहीं मिल रहा था, तब पुर्तगाल की एक डॉक्टरनी ने खीजकर कहा था – ‘रोनाल्डो के पास जाओ न, जिसे तुम करोड़ों डॉलर देते हो. मैं तो कुछ हजार डॉलर ही पाती हूं.’

मेरा दृढ़ विचार है कि जिस देश में युवा छात्रों के आदर्श वैज्ञानिक, शोधार्थी, शिक्षाशास्त्री आदि न होकर अभिनेता, राजनेता और खिलाड़ी होंगे उनकी स्वयं की आर्थिक उन्नति भले ही हो जाए, देश की उन्नत्ति कभी नहीं होगी. सामाजिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, रणनीतिक रूप से देश पिछड़ा ही रहेगा हमेशा. ऐसे देश की एकता और अखंडता हमेशा खतरे में रहेगी.

जिस देश में अनावश्यक और अप्रासंगिक क्षेत्र का वर्चस्व बढ़ता रहेगा वह देश दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जाएगा.
देश में भ्रष्टाचारी व देशद्रोहियों की संख्या बढ़ती रहेगी, ईमानदार लोग हाशिये पर चले जाएंगे व राष्ट्रवादी लोग कठिन जीवन जीने को विवश होंगे.

सभी क्षेत्रों में कुछ अच्छे व्यक्ति भी होते हैं. उनका व्यक्तित्व मेरे लिए हमेशा सम्माननीय रहेगा. आवश्यकता है हम प्रतिभाशाली, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, समाजसेवी, जुझारू, देशभक्त, राष्ट्रवादी, वीर लोगों को … अपना आदर्श बनाएं.

नाचने-गानेवाले, ड्रगिस्ट, लम्पट, गुंडे-मवाली, भाई-भतीजा-जातिवाद और दुष्ट देशद्रोहियों को जलील करने और सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से बॉयकॉट करने की प्रवृत्ति विकसित करनी होगी हमें. यदि हम ऐसा कर सकें तो ठीक, अन्यथा देश की अधोगति भी तय है. आप स्वयं तय करो. सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, हेमा, रेखा, जया … देश के विकास में इनका योगदान क्या है ? हमारे बच्चे मूर्खों की तरह इनको आइडियल बनाए हुए हैं.

मूल पाठ का आलेख यहां समाप्त हो जाता है, पर सबके सामने सवाल छोड़ जाता है कि ऐसे दौड़ में जब देश के सम्मानित किसान, मजदूर, वैज्ञानिक समुदाय लगातार संघी शासक के निशाने पर हैं, उनके खिलाफ दुश्प्रचार फैलाया जा रहा है, उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेलों में डाला जा रहा है, यहां तक की उनकी हत्या तक की जा रही हैं, क्या हम और हमारा समाज मूकदर्शक बना मानव जाति के अग्रिम योद्धा को यूं ही अपमानित होकर खत्म होते देखता रहेगा ?

Read Also –

 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow) : फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow). यह फिल्म फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी है. …