Home गेस्ट ब्लॉग चीनियों ने मोदी की मूर्खता और धूर्तता को उजागर कर दिया

चीनियों ने मोदी की मूर्खता और धूर्तता को उजागर कर दिया

8 second read
0
0
1,888

चीनी सैनिकों के साथ लड़ाई में घायल हुए जवान सुरेंद्र सिंह के परिवार ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में सैनिक निहत्थे गए थे. फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्या देश से झूठ बोला कि गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिक हथियार लेकर गये थे ? अगर देश की रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के मामले में भी सरकारें और दल झूठ बोलने लगें तो फिर समझना चाहिये कि संकट बहुत गहरा है. देश भारी ख़तरे में है. पेश है सौमित्र राय का आलेख.

चीनियों ने मोदी की मूर्खता और धूर्तता को उजागर कर दिया

चीन ने हमारे उन 10 जवानों, अफसरों को रिहा कर दिया है, जो सोमवार रात गलवान घाटी की भिड़ंत के बाद अगवा किये गए थे. कल ही भारत के सैन्य प्रवक्ता झूठ बोल रहे थे कि चीन के कब्जे में कोई भारतीय सैनिक नहीं हैं. भारत के विदेश मंत्री भी कल झूठ बोल रहे थे कि भिड़ंत के वक़्त हमारे सैनिक निहत्थे नहीं थे.

असल में ये सारा झूठ उस खोखले राष्ट्रवाद के बहाने बीजेपी और आरएसएस की सियासत को हवा देने के लिए गढ़ा जाता है, जिसका असल मकसद हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना है. कल पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बहुत साफ कहा कि अगर चीन से एलएसी पर यूँ ही निहत्थे भिड़ना है तो आरएसएस अपने चढ्ढों को बॉर्डर पर भिजवाए.

दरअसल, मंत्री-संतरी खुद झूठ नहीं बोल रहे हैं. उन्हें ऊपर से झूठ बोलने के लिए कहा जा रहा है. नेताओं और उनकी चमचागीरी करने वाले नौकरशाह बाबुओं की बात तो समझ आती है लेकिन जब करनैल-जनरैल भी झूठ बोलने लगें तो देश कमज़ोर होता है. देश की अखंडता कमज़ोर होती है. कल चीन ने यह भी कहा कि अगर भारत ने जवाबी कार्रवाई का दुस्साहस किया तो पाकिस्तान और नेपाल का मोर्चा भी खुल सकता है.

आप कैग की संसद में पेश 2017 की रिपोर्ट पढ़ें. पता चलेगा कि चीन और पाकिस्तान के मोर्चे पर एक साथ भारत 12 दिन से ज़्यादा जंग नहीं लड़ पायेगा लेकिन मोदी सरकार ने तो कैग जैसी संस्था का ही गला घोंट दिया. अब चीन की चुनौती को देखकर रूस से सुखोई और मिग मंगाने की तैयारी हो रही है. 4 राफाल जुलाई तक मिलेंगे.

भारत राष्ट्रवाद के नशे में चूर इस कदर घमंडी हो चुका है कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा से भी मुंह फेर लिया है. चीन मई में हमारे इलाके में नहीं घुसा. वह पिछले साल नवंबर से ही घुसपैठ कर चुका था. जब मोदी सरकार ने पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर को 3 हिस्से में बांट दिया, तभी आपरेशन गलवान की योजना बन गई थी लेकिन तब हम झूठे राष्ट्रवाद का जश्न मना रहे थे.

कारगिल भारत के ख़ुफ़िया तंत्र की बड़ी चूक थी. पूरी दुनिया जानती है. देश की सेना ने इसकी बड़ी कीमत चुकाई है. तभी चूक के कारणों की पड़ताल करने वाली कमेटी ने बॉर्डर पर बेहतर समन्वय के लिए नोडल एजेंसी बनाने का सुझाव दिया था.

चीन बॉर्डर पर यह काम आईटीबीपी और सेना मिलकर संभालती है. आईटीबीपी और असम राइफल्स दोनों अमित शाह के गृह मंत्रालय के अधीन आते हैं. लेह में आईटीबीपी और सेना हर हफ़्ते रॉ, आईबी और सैन्य खुफिया तंत्र के साथ बैठक करती है. क्या उन्हें चीन की घुसपैठ का पता नहीं चला होगा ?

लेह में तैनात 14 कॉर्प्स के GOC-C लेफ्ट. जन. हरिंदर सिंह को सुरक्षा अधिकारियों ने पहले ही बता दिया था कि जम्मू-कश्मीर का नक्शा बिगड़ने से बौखलाया चीन घुसपैठ की तैयारी में है. क्या सेना की रिपोर्ट पीएमओ और अमित शाह, डोवाल, सीडीसी तक नहीं पहुंची होगी ?

लेकिन सब सियासत में व्यस्त थे. चुनाव जीतना, सरकार गिराना, देश में हिन्दू-मुस्लिम दंगे करवाना, सरकार की चमचागीरी में झूठे बयान देना-यह सब ज़िम्मेदार पदों पर काबिज जवाबदेह लोगों को शोभा नहीं देता. भारत के इस फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद की धज्जियां उड़ चुकी हैं. इस तरह का राष्ट्रवाद उसी देश को शोभा देता है, जिसका अपना ठोस कैरेक्टर हो. भारत का चरित्र क्या है ?

असल में मोदी के भारत का आज एक ही चरित्र है- मूर्खता. चायवाला, ग़रीब, भिखारी, झोला वाला- जैसी उपमाओं से खुद को नवाज़कार मोदी ने सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, देश की छवि भी गिराई है. गुजरात में बतौर सीएम मोदी के जिस विकास और प्रशासकीय कौशल का झूठा दम बीजेपी भरती थी, उसका भी भंडा फूट चुका है.

कोरोना की महामारी से निपटने और देश की अर्थव्यवस्था को संभालने तक में मोदी सरकार की ‘कुशलता’ दुनिया देख रही है लेकिन अभी देश जिस भयानक संकट में उलझा है, उससे निकलने के लिए देश को एक बार फिर एक ठोस राष्ट्रीय चरित्र की तरफ लौटना होगा. लेकिन यह झूठे, खोखले, दमनकारी, साम्प्रदायिक आदर्शों पर टिका नहीं हो सकता.

इसके लिए भारत को अपनी 136 करोड़ अवाम की पूरी ताकत दिखानी होगी. सबको साथ लेकर आगे बढ़ना होगा और उन सब संस्थाओं, तंत्र, सेना और समूहों से आ रही सूचनाओं पर गंभीर होना होगा, जो सच दिखाते हों लेकिन बीजेपी और आरएसएस दोनों को सच सुनने, देखने, बर्दाश्त करने की आदत नहीं. लिहाज़ा देश एक कमज़ोर सरकार के कंधों पर है.

Read Also –

चीन से झड़प पर मोदी सरकार और भारतीय मीडिया का चेहरा
अमरीका-परस्ती ने हमें सिर्फ़ महामारी और पड़ोसियों से दुश्मनी दी है
क्या अब नेपाल के खिलाफ युद्ध लड़ेगी मोदी सरकार ?
पत्रकारिता के सिस्टम को राजनीतिक और आर्थिक कारणों से कुचल दिया गया

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…