घर में कुत्ता भी मर जाये तो लोग कार्यक्रमों में जाना तो दूर कई दिन तक खाना पीना और हंसना मुस्कराना तक भूल जाते हैं. केबिनेट के साथी अनंत कुमार का शव अभी रखा है दाह संस्कार तक न हुआ शोक चल रहा है ये वही अनंत कुमार हैं जिनके साथ सारा कैबिनेट परिवार की तरह दिन भर कल तक खाता पीता, चाय कॉफ़ी लेता व मीटिंग चर्चा करता था बेचारे कम उम्र में ही केंसर से पीड़ित हो दुनिया छोड़ गए शोक अपूर्णनीय और बड़ा भी है कम उम्र आदमी की मौत का तो और ज़्यादा होता है
नीचता देखिये कि दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कर मात्र दुशाला उतार ये आदमी दूसरे कैबिनेट के साथी गडकरी और मुख्यमंत्री योगी के साथ बेहयाई के ठहाके लगाता कैमरा में कैद हुआ
आपको याद होगा यही हाल और बेशर्माई व बेहयाई के ठहाके अटल बिहारी बाजपाई के लोटा यात्रा के अंतर्गत भी आम प्रचलन में थे ये सारा का सारा कुनबा ही निर्लज्ज और हिन्दू संस्कृति विरोधी है और विडम्बना देखिये कि तेरहवीं तक शोक मनाने वाली हिन्दू संस्कृति का रखवाला होने का क्लेम भी यही राष्ट्रवादी दल बेहयाई और बेशर्माई से करता है
इंडिया टीवी के रजत शर्मा ने चुनाव पूर्व इन महाशय से “गुजरात के मुस्लिम लोगों की मौत पर दुख हुआ” पर सवाल पूछा था तो इन साहेब ने कहा था अगर कुत्ते का पिल्ला भी मेरी कार के नीचे आ जाता है तो मुझे दुख होता है
आज घर का ही मेंबर मर गया है और साहेब को कुत्ते के पिल्ले के मरने के बराबर भी दुख न हुआ
तस्वीरे और कार्यक्रमों की समय सारणी स्वयं साक्ष्य हैं
मुसलमानों से नफरत के चलते भारतीय हिंदुओं ने किस गैर संस्कारी प्रकृति के नीच लोगों को देश के साथ साथ हिंदुइज़्म की बागडोर भी सौंप दी ?
- फरीदी अल हसन तनवीर
Read Also –
भाजपा के चरित्र पर केजरीवाल का ‘सिग्नेचर’
कांचा इलैय्या की किताबों से घबड़ाते क्यों हैं संघी-भाजपाई ?
माया से बाहर निकलो और धर्म के लिए वोट करो क्योंकि हिन्दुराज में हिंदुत्व ही खतरे में है … !
बलात्कार भाजपा की संस्कृति है
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]
[ लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रतिभा एक डायरी को जन-सहयोग की आवश्यकता है. अपने शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे यथासंभव आर्थिक सहयोग हेतु कदम बढ़ायें. ]