यह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भारत के अर्थव्यवस्था की सच्ची तस्वीर है यह गलत ड्राइवर चुनने का नतीजा है
अमेरिका की सितंबर तिमाही में आर्थिक विकास दर रिकॉर्ड 33.1% रही है, अमेरिका की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कही जाती है वहाँ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर दर्ज की गई 33.1% की विकास दर 1947 के बाद सबसे तेज तिमाही विकास दर है।
कोरोना से सबसे पहले प्रभावित होने वाले चीन की अर्थव्यवस्था में भी रिकवरी शुरू हो गयी है चीन की आर्थिक विकास दर सितंबर तिमाही में 4.9% रही, अप्रैल-जून में तिमाही में ही चीन की अर्थव्यवस्था ट्रैक पर वापस आ गई थी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने इस साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.9 फीसदी विकास दर्ज किया ताजा विकास दर के साथ अब चीन ग्लोबल रिकवरी की अगुआई कर रहा है।
फ्रांस की इकोनॉमी में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्टेटस्टिक्स ऑफिस इन्सी (Insee) ने बताया कि सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी 18.2% बढ़ी है।
यूरोप की यूरो जोन की इकोनॉमी उम्मीद से बेहतर रिकवर हुई है। यूरो जोन की जीडीपी तीसरी तिमाही में 12.7% की ग्रोथ है। यूरो जोन में कुल 19 देश शामिल हैं, जो करेंसी के रूप में यूरो का उपयोग करते हैं इससे पहले कोरोना महामारी के कारण इस क्षेत्र की जीडीपी में भारी गिरावट देखने को मिली थी। यूरोपियन यूनियन (EU) के स्टेटस्टिक्स विभाग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी की शानदार रिकवरी हुई है जिनमे इटली, फ्रांस और स्पेन की सबसे अहम भूमिका रही।
यानी दुनिया के सभी बड़े देशो की अर्थव्यवस्था विकास के रास्ते पर लौट आयी है सिवाए भारत की अर्थव्यवस्था के यहाँ इस वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के रिजल्ट अभी आए नही है लेकिन यह तय है कि यह माइनस 8 के आसपास रहेगी …..इस तिमाही में बेहतरी की उम्मीद को भी लॉक डाउन की संभावना ने बर्बाद कर दिया है
जैसे ट्रक सही ट्रेक पर चल रहा था लेकिन सुरँग आने पर जैसे यह ट्रैक से पलट गया वैसे ही भारत की अर्थव्यवस्था भी 2017 के बाद से पटरी से उतर गयी है girish malviya
मोदी सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए खेती किसानी को बर्बाद करने वाले अमीर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाले कानूनों का विरोध करने के लिए करीब डेढ़ लाख किसान पंजाब और हरियाणा से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं
इनमें करीब 30 हजार महिलाएं हैं
मीडिया की मदद से अपने आपको लोकप्रिय बताने वाली मोदी सरकार इस से घबरा गई है
कल रात हरियाणा में करनाल के पास हरियाणा की भाजपा सरकार ने इन किसानों को रोक दिया है
भाजपा सरकार ने हाईवे वाली सड़क को जेसीबी मशीन से खोद दिया है
सरकार द्वारा गिट्टी और रेती से लदे हुए कई सारे ट्रक सड़क पर आड़े करके खड़े कर दिए गए हैं ताकि किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली वहां से ना निकल सके
जैसे युद्ध में दूसरे देश की सेना को रोकने के लिए पुल उड़ा दिए जाते हैं सड़कें खोद दी जाती हैं भाजपा सरकार किसानों को वैसा ही दुश्मन मानकर उन्हें रोकने के लिए उसी तरह की हरकतें कर रही है
भाजपा धर्म का नाम लेकर लोगों को मूर्ख बनाती है और असल में पूंजीपतियों के लिए देश के किसानों मजदूरों छात्रों का सत्यानाश कर रही है
भाजपा का एक ही एजेंडा है किसानी उद्योग शिक्षा हर चीज को पूंजी पतियों के लिए मुनाफा कमाने का जरिया बना दो और जो विरोध करें उसे हिंदू विरोधी राष्ट्र विरोधी साबित करके जेल में डाल दो himansu
किसान मज़दूरों को अब संगठित हो कर भाजपा संघ के सभी पदाधिकारी और नेताओं के विरुद्ध छापामार युद्ध चलाना होगा ।
इसके लिए, हर गाँव शहर में इन तत्वों की पहचान कर उनकी सार्वजनिक मलामत करनी होगी ।
अगर विधायक, सांसद या मंत्री सुरक्षा घेरे में हों तो उनके निकटतम सहयोगियों और परिजनों को निशाने पर लो ।
यही हाल सुरक्षा कर्मियों के परिजनों का करो ।
जो भी ट्रेड यूनियन कल की हड़ताल का विरोध करें , उनके नेताओं की सरेआम फ़ज़ीहत करो ।
ये सब अहिंसक तरीक़े से फ़िलहाल होना चाहिए । याद रखिए, लोकतंत्र में अपनी बात मनवाने के लिए राजनीतिक लड़ाई के चरित्र को समयानुसार बदलना होता है । ख़ून बहाना हर वक़्त ज़रूरी नहीं है ।
संभव है कि फ़ासिस्ट शक्तियाँ संघबद्ध मज़दूर किसानों पर संगठित और खूनी हमला करे । ऐसी स्थिति में क़ानून सम्मत रास्ते से अपनी जान बचाने के लिए बेझिझक हमसावरों की जान लो ।
एक गिरफ़्तारी के विरोध में सैकड़ों गिरफ़्तारियाँ दें । जेलों में जगह कम पड़ जाएगी ।
कुछ हज़ार लोगों का संघर्ष लाखों को प्रेरित करता है; इसलिए वतन आज़ादी के योद्धाओं को आदर से याद करता है ।
फ़ासिस्ट शक्तियों का संपूर्ण सामाजिक, आर्थिक बहिष्कार हो । किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या धार्मिक अनुष्ठान में एक पैसा देना हराम है ।
गोदी मीडीया और बिके हुए अख़बार मत लें । अपने बच्चों को संविधान प्रदत्त अधिकार और कर्तव्यों के बारे ज्ञान दें । लुंपेन बच्चों को एक रुपया हाथ ख़र्च मत दें । उनको नशेड़ी की तरफ़ ट्रीट करें, जिनको इलाज की ज़रूरत है ।
अंत में, एक पैसा भी दिखावे पर ख़र्च न करें । न आप किसी को जानते हैं, न आपको कोई जानता है । हर वैसे सामाजिक, राजनीतिक आंदोलन का हिस्सा बनें जो समाज के आख़िरी आदमी के हक में हों ।
मोदी, मोदी सरकार, संघ , भाजपा राज्य सरकारों के ग़ैर क़ानूनी फ़ैसलों का सम्मान न करें । दुश्मन को ख़त्म करने का एक तरीक़ा उसकी उपेक्षा करना है ; वर्ना जब तक आप लव जिहाद जैसे क़ानून पर या गो कैबिनेट जैसे मुद्दों पर बहस करेंगे, तब तक बैंकों का भट्टा बैठाकर आपकी जमापूंजी चोरों के हवाले कर दिया जाएगा ।
फ़क़ीर के वेश में डाकू खड्ग सिंह भी आता है । बाबा भारती बनने के गधत्व से बचिए । subrato
मोदी राज में मानव विकास के मामले में भारत की हालत किसी चाय बेचने वाले से भी बदतर हो चुकी है।
G-20 तो क्या G-100 में खड़े होने लायक भी नहीं बचे हैं।
ऐसा नेक काम कोई चाय बेचने वाला ही कर सकता है। saumitra ray
आज संविधान दिवस है
देश की सत्ता पर बैठी हुई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुकदमा सुन रहे जज की हत्या का मामला चर्चा में है
आज एक दूसरे जज की चर्चा करते हैं
उस जज का नाम है प्रभाकर ग्वाल
प्रभाकर ग्वाल छत्तीसगढ़ के सुकमा में जज थे
वे दलित है इसलिए संविधान की ज़रा ज्यादा ही इज्जत करते हैं
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार सभी कानून और संविधान को रौंदकर आदिवासियों की जमीनों को छीनने में लगी हुई है
इस काम के लिए निर्दोष आदिवासियों को जेलों में ठूंसा जा रहा है
जज प्रभाकर ग्वाल के सामने पुलिस वाले निर्दोष आदिवासियों को नक्सली कह कर लाते थे
मामला सीधा-सीधा दिखाई देता था
जज प्रभाकर ग्वाल पूछते थे कि इनके खिलाफ कितने एफआईआर हैं
पता चलता था कि आज ही पकड़ा है और इससे पहले इन आदिवासियों ने कभी कोई जुर्म नहीं किया
प्रभाकर ग्वाल ने पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाया
लेकिन सत्ताधारियों की गुलामी करने वाली और रोज कानून तोड़ने वाली पुलिस जज साहब से कानून कैसे सुनती ?
पुलिस अधीक्षक ने हाई कोर्ट से जज साहब की शिकायत करी
हाईकोर्ट ने संविधान की इज्जत करने वाले जज की रक्षा करने की बजाए लोगों को लूटने और कानून तोड़ने वाली पुलिस की तरफदारी करी
जज प्रभाकर ग्वाल को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया
हत्या सिर्फ रात को मार डालने से ही नहीं होती है
कुर्सी पर बैठकर ईमानदार और कानून की रक्षा करने वालों को गुमनामी में धकेल दिए जाने से भी की जाती है
जज प्रभाकर ग्वाल आज भी संघर्ष जारी रखे हुए हैं
हम कानून और संविधान की रक्षा करने वालों को जब सम्मान देंगे तभी सभ्य माने जाएंगे himansu
Read Also –
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]