Home गेस्ट ब्लॉग अडानी लेने वाला है आढ़तियों की जगह

अडानी लेने वाला है आढ़तियों की जगह

8 second read
0
0
1,030

अडानी लेने वाला है आढ़तियों की जगह

गिरीश मालवीय

किसान बिल का कानून बनने अब जा रहा है लेकिन कारपोरेट उसकी तैयारी बहुत पहले से ही शुरू कर चुका है. लोगों को लग रहा है कि अब किसानों का माल आढ़तिया तो खरीदेगा नहीं, तो कौन खरीदेगा ? सच तो यह है कि माल तो बिकेगा ओर आढ़तिया ही खरीदेगा, पर वह अब बड़ा आढ़तिया होगा. अब वह अडानी जैसा बड़ा कारपोरेट होगा. अडानी किसानों से माल खरीदने की तैयारी पिछले 5 साल से कर रहा है.

उन्होंने अनाज भण्डारण की जो व्यवस्था तैयार की है, उसे आप देखेंगे तो वाकई चौंक जाएंगे. अडानी ने सरकार के साथ मिलकर PPP यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के नाम पर अनाज भंडारण के लिए बड़े-बड़े स्टील के टैंक बनाए गए हैं, जिसे साइलो स्टोरेज कहते हैं. साइलो स्टोरेज एक विशाल स्टील ढांंचा होता है, जिसमें थोक सामग्री भंडारित की जा सकती है.

स्टील साइलो क्या होते है इसे समझने के लिए यह वीडियो अवश्य देखे

इसमें कई विशाल बेलनाकार टैंक होते हैं. नमी और तापमान से अप्रभावित रहने के कारण इनमें अनाज लंबे समय तक भंडारित किया जा सकता है. साइलो के नवीनतम रूप में रेलवे साइडिंग के जरिये बड़ी मात्रा में अनाज की लोडिंग/अनलोडिंग की जा सकती है. इससे भंडारण और परिवहन के दौरान होने वाले अनाज के नुकसान में काफी कमी आती है.

2017 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत 100 लाख टन क्षमता के स्टील साइलो के निर्माण का लक्ष्य रखा था, लेकिन 31 मई, 2019 तक सरकार पीपीपी के तहत 6.75 लाख टन क्षमता के स्टील साइलों का ही निर्माण कर पाई है, जिसमें मध्य प्रदेश में 4.5 लाख टन और पंजाब हरियाणा में 2.25 लाख टन स्टील साइलो बन पाए हैं. वो भी अडानी के हैं.

दरअसल स्टील साइलो ही अनाज भंडारण का भविष्य है. एक अत्याधुनिक साइलो में रेलवे साइडिंग के जरिये बड़ी मात्रा में अनाज की लोडिंग/अनलोडिंग की जा सकती है. इससे भंडारण और परिवहन के दौरान होने वाले अनाज के नुकसान में काफी कमी आती है.

सबसे पहले दुनिया में कनाडा में साइलो स्टोरेज बनाए गए थे. भारत में कनाडा और भारत सरकारों के बीच हुई संविदा के तहत पंजाब, गुजरात व पश्चिम बंगाल में साइलो स्टोरेज बनाए जा रहे हैं. इस काम में अडानी ने बाजी मार ली है. अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड (AALL) ने भारतीय खाद्य निगम के साथ एक विशेष सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अडानी के सहयोग से पंजाब के मोगा और हरियाणा के कैथल में बनाए साइलो बेस में अनाज भंडारण किया जा रहा है.

पिछले साल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव रविकांत ने सोलूमाजरा स्थित अदानी एग्रो साइलो का निरीक्षण किया था. कैथल जिले में स्थित इन साइलोज में दो लाख टन गेहूं के भंडारण की सुरक्षित रखने की क्षमता है. वर्तमान में एक लाख 60 हजार टन गेहूं का भंडारण किया हुआ है. उन्होंने वहांं अधिकारियों से आह्वान किया कि वे किसानों को प्रेरित करें कि वे अपनी गेहूं को इन साइलोज में बिक्री के लिए लेकर आएं.

उन्होंने कहा कि यहां किसानों को उनकी फसल की अदायगी आढ़ती के माध्यम से आनलाइन की जाती है. माना जा रहा है कि अदानी ने देश भर में ऐसे सात बेस और फील्ड डिपो स्थापित करने जा रहा हैं. अडानी समूह में तीन-तीन मुख्य कृषि से जुड़ी खड़ी की हैं, ये है – अदानी विल्मर लिमिटेड (AWL), अदानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड (AALL) और अदानी एग्री फ्रेश लिमिटेड (AAFL).

अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स खाद्यान्न के लिए एक एकीकृत थोक हैंडलिंग, भंडारण और रसद प्रणाली है. यह भारतीय खाद्य निगम (FCI) को सहज एंड-टू-एंड थोक आपूर्ति श्रृंखला प्रदान करता है. कंपनी के पास 13 अत्याधुनिक सिलो हैं और इसके अलावा प्रमुख शहरों में इसकी अपनी रेल रेक और टर्मिनल भी हैं यानी साफ दिख रहा है कि अब छोटे गल्ला व्यापारियों की भूमिका समाप्त होने जा रही है और बड़े कारपोरेट जैसे अडानी-अंबानी का खेल शुरू हो चुका है.

Read Also –

25 सितम्बर को 234 किसान संगठनों का भारतबन्द : यह जीवन और मौत के बीच का संघर्ष है
मोदी सरकार के तीन कृषि अध्यादेश : किसानों के गुलामी का जंजीर
भारतीय कृषि को रसातल में ले जाती मोदी सरकार
किसान यानी आत्महत्या और कफन
राजनीतिक दलों से क्या चाहते हैं किसान ?
किसानों को उल्लू बनाने के लिए बहुत ज़रूरी हैं राष्ट्रवाद के नारे
भारतीय कृषि का अर्द्ध सामन्तवाद से संबंध : एक अध्ययन

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…