Home ब्लॉग भारतीय जनता पार्टी का भयानक लूट कांग्रेस से ज्यादा है.

भारतीय जनता पार्टी का भयानक लूट कांग्रेस से ज्यादा है.

0 second read
0
0
1,602

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बनी सरकार को मीडिया इस तरह पेश कर रहा है मानो भारतीय जनता पार्टी तमाम बुराईयों से मुक्त हो गयी है, वही पंजाब में आयी तीन सीटों पर तर्क है कि वहां पुरानी सरकार के कारण विरोधी मत आये. इसका अर्थ तो यह भी लगाया जाना चाहिए कि चुनाव में आम आदमी किसी पार्टी को जिताने नहीं बल्कि उसके भ्रष्ट आचरण आदि के कारण हराने के लिए वोट करती है. वहीं भारतीय जनता पार्टी अपने घोटालों को यह कहकर छुपाने का प्रयास करती है कि यह तो 70 सालों से चला आ रहा है, तब कोई कुछ नहीं बोला ? इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी मीडिया को खरीदने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी अपने लोगों को फर्जी आई0डी0 और फोटो के साथ गाली-गलौज करने के लिए बिठा रखा है. ऐसे में यह स्पष्ट करना जरूरी हो जाता है कि भारतीय जनता पार्टी अपने पूर्ववर्ती कांग्रेस से किसी भी मायने में न तो अलग है और न ही अलग होना चाहती है. हां, उनके भ्रष्ट होने की रफ्तार कांग्रेस से ज्यादा और उदण्डतापूर्ण और निर्लज्जता से भरी हुई है.

यहां हम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की कुछ कड़ियां रखना चाहेंगे जो इस प्रकार है: कारगिल उपस्कर दुरूपयोग के मामले में कारगिल ताबूत घोटाला, प्रमोद महाजन कृतदूरसंचार घोटाला, यू0टी0आई0 घोटाला, साइबर स्पेस इन्फोसिस लिमिटेड घोटाला, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी घोटाला, जूदेव घोटाला, दिल्ली भूमि आवंटन घोटाला, राजस्थान में हुडको घोटाला, बेल्लारी खनन और रेड्डी ब्रदर्स घोटाला, मध्य प्रदेश में कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट घोटाला, कर्नाटक में भूमि आवंटन घोटाला, पंजाब रिश्वत मामला, उत्तराखण्ड पनबिजली घोटाला, छत्तीसगढ़ के खानों में भूमि घोटाला, पुणे भूमि घोटाला (इसमें भाजपा के नितिन गडकरी भी शामिल थे), उत्तराखण्ड में गैस आधारित पावर प्लांट घोटाला, सुधांशु मित्तल और विजय मल्होत्रा द्वारा फर्जी पायलट घोटाला, अरूण शौरी द्वारा बी0एस0एन0एल0 विनिवेश घोटाला, लखनऊ में अरविंद पार्क घोटाला, आई0टी0 दिल्ली प्लाॅट आबंटन घोटाला, सी0पी0 ठाकुर द्वारा चिकित्सा प्रोक्योमेंट घोटाला, बाल्को विनिवेश घोटाला में हवाला मामले में लालकृष्ण आडवाणी, 1998 ई0 में 35 हजार करोड़ का खाद्यान्न घोटाला, 2000 ई0 में 2500 करोड़ का चावल निर्यात घोटाला, 2002 ई0 में 7 हजार करोड़ का उड़ीसा खदान में घोटाला, 2003 ई0 में 20 हजार करोड़ का प्रसिद्ध स्टाम्प घोटाला, 2002 ई0 में 600 करोड़ का संजय अग्रवाल गृह निवेश घोटाला, 2002 ई0 में 120 करोड़ का कलकत्ता स्टाॅक एक्सचेंज घोटाला, 2001 ई0 में 1 हजार करोड़ का केतन पारीख प्रतिभूति घोटाला, 2001 ई0 में 32 करोड़ का यू0टी0आई0 घोटाला, 2001 ई0 में ही 595 करोड़ का डालमिया शेयर घोटाला, 1998 ई0 में 8 हजार करोड़ टीक पौधों का घोटाला, 1998 ई0 में 210 करोड़ का उदय गोयल कृषि ऊपज घोटाला, 1997 ई0 में 400 करोड़ का बिहार भूमि घोटाला, 1200 करोड़ का म्युचुअल फण्ड घोटाला, 1996 ई0 में 1300 करोड़ का उर्वरक आयात घोटाला, 1996 ई0 में 133 करोड़ का यूरिया घोटाला.

इन कुछ आंकड़ों के अलावे चंद और नमूने कुछ यौं हैं: ब्यापम घोटला, छत्तीसगढ़ में 36 हजार करोड़ का चावल घोटाला, पंजाब में 12 हजार करोड़ का गेहूं घोटाला, राजस्थान का माइंस घोटाला, मनुस्मृति बुक्स घोटाला, ललित गेट, गुजरात में जमीन घोटाला, हेमामालिनी जमीन घोटाला, एल0ई0डी0 बल्ब घोटाले के अलावे सी0ए0जी0 के एक रिपोर्ट के अनुसार 1 लाख 25 हजार करोड़ रूपये का मोदी सरकार ने हिसाब नहीं दिया है.

इन सब के अलावे 271 करोड़ का बाईक घोटाला में वैंकया नायडू का बेटा शामिल है वहीं मोदी राज में गुजरात में 27 हजार करोड़ का टैक्स घोटाला है. एक रूपये प्रति मीटर के हिसाब से अदानी को 16 हजार एकड़ जमीन दे दिया गया है. वहीं अभी का नोटबन्दी में करीब कई लाख करोड़ का शुद्धतम महाघोटाला अद्भूत है.

भारतीय जनता पार्टी पूर्ववत्र्ती कांग्रेस पार्टी से कहीं ज्यादा और भयानक लूट में शामिल होकर देश की जनता को जहां आत्महत्या करने पर विवश कर रही है, वहीं उद्योग घरानों के घरों को और ज्यादा लूट में हिस्सा बांट रही है. यहां तक की सैनिकों के लगतार आ रहे विडियों इस साफ के स्पष्ट संकेत हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है.

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…